महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित परमानंद-सेमलिया के कानूजी महाराज के सत्संग में जुटे हजारों ग्रामीणजन

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी

खरडूबडी में हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कलशयात्रा निकाली गई । इस अवसर पर सत्संग का कार्यक्रम रखा गया जिसके बाद  महाप्रसादी व भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने शिरकत की। जिसमें वृंदावन वाले महाराज परमानंद एवं सेमलिया के कानूजी महाराज द्वारा सत्संग किया गया। प्रवचन सुनने के लिए आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कलशयात्रा में करीब पचास से ज्यादा बालिकाओं ने दशामाता मंदिर से कलशभर कर जोगन माता मंदिर पर पहुंचकर भोले नाथ को जल चढ़ाया जहां भक्तों की भीड़ लगी रही। बाद में सत्संग का कार्यक्रम रखा गया। जिसके बाद भंडारे का कार्यक्रम रखा गया है।  इस मे उपस्थित रमेश डामोर, प्रेमसिंह डामोर, दिलीप मेड़ा,  पिंटू डामोर,सोमलाभगत, उमेशडामोर,कापसिगभूरिया,दिवान डामोर,सेना डामोर, मेसर भूरिया,दुला भूरिया, गुलाब सिंह भूरिया, अर्पित भूरिया,सोबान डामोर, राजेन्द्र भूरिया , भारत सिंह राठोर, शंकर राठोर आदि उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने महाराज कानूजी सेमलिया वाले और वृंदावन वाले महाराज परमानंद जी का पुष्प हार से स्वागत किया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.