महज कुछ ही घंटो में किया नकबजनी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0

झाबुआ। दिनांक 04.04.2022 को फरियादी कलमसिंह परिवार मे शादी होने से रात्री 08.00 बजे शादी मे चला गया था। घर पर कोई नही था। आज सुबह करीवन 7.00 बजे शादी से वापस घर आया तो फरियादी के घर का ताला टूटा हुआ देखा, फिर फरियादी ने घर अंदर जाकर घर मे रखा सामान देखा तो फरियादी की पानी विद्धुत मोटर दो मोटर नही थी । जिसमे एक मोटर 5 हाँसपावर की तथा एक मोटर 3 हाँसपावर की है । आसपास मे देखा लेकिन नही मिली तथा पानी की विद्धुत दो मोटर कीमती करीवन 55 हजार रूपये को कोई अज्ञात बदमाश घर का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है । जिस पर थाना कोतवाली में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना का खुलासा : घटना की सूचना मिलते ही थाना कोवताली की पुलिस टीम द्वारा तत्काल अलर्ट जारी कर अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। सुचना मिली की राणापुर रोड पर पेट्रोल पम्प के आगे एक व्यक्ति अपने हाथ में तेज धारदार फालिया लेकर लहराते हुए घुम रहा है। जिससे जनता भयभीत होकर भाग रही है। जिसे हमराह फोर्स व पंचान की मदद से पकड़ा उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम बेनी चन्द पिता रमेश प्रजापति उम्र 29 वर्ष नि. कैलाश मार्ग झाबुआ थाना कोतवाली झाबुआ का होना बताया। बेनी चन्द्र से फालिये का लायसेंस पुछते नहीं होना बताया बेनी चन्द का कृत्य धारा 25 (बी) आर्मस एक्ट का दण्डनीय अपराध होने से फालिया जप्त किया बाद पुन: सुचना मिली की बाडकुआ रोड पर माता मंदिर के आगे एक व्यक्ति अपने हाथ में तेज धारदार फालिया लेकर लहराते हुए घुम रहा है। जिससे जनता भयभीत होकर भाग रही है। जिसे हमराह फोर्स व पंचान की मदद से पकड़ा उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम शाहनबाज पिता सेका जाति मुसलमान उम्र19 वर्ष नि. मारुति नगर थाना कोतवाली झाबुआ का होना बताया| जिससे फलिया जप्त किया गया | बाद में आरोपियों से अन्य अपराध सबंधी पूछताछ की गई जिसने दोनों आरोपियों ने बताया की दिनांक 03/04/2022 को ग्राम डूमपाडा से उन दोनों ने मिलकर कलमसिंह पिता नानसिंह राठौर नि. डुमपाडा के घर से ताला तोड़कर पानी की दो विद्धुत मोटर चोरी की थी जो हमने अपने घर में छुपा रखी है | फिर आरोपियों की निशादेही से कैलाश मार्ग झाबुआ पहुंचे आरोपी बेनीचंद ने अपने मकान में से एक विधुत मोटर 5 हार्स पावर की व एक लोहे का सरिया निकाल कर पेश करने जप्त किया बाद रवाना होकर मारूती नगर झाबुआ आरोपी शहनवाज के मकान पर पहुंचे आरोपी ने अपने मकान के अंदर से थैले से ढकी विधुत मोटर 03 हार्स पावर की निकाल कर पेश की जो विधिवत पंचानो के समक्ष जप्त की गया |

आरोपियों के नाम :-
01. नाम बेनी चन्द पिता रमेश प्रजापति उम्र 29 वर्ष नि. कैलाश मार्ग झाबुआ थाना कोतवाली झाबुआ
02. नाम शाहनबाज पिता सेका जाति मुसलमान उम्र19 वर्ष नि. मारुति नगर थाना कोतवाली झाबुआ

जप्त सामग्री :-
01. एक विधुत मोटर 5 हार्स पावर
02. विधुत मोटर 03 हार्स पावर
03. एक लोहे का सरिया
04. दो फालिया
कुल मश्रुका : 55 हजार रूपये

सराहनीय कार्य में योगदान :-
उक्त घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि श्याम कुमावत, एसआई गुलाब सिंह वर्मा ,SI भारत सिंह नायक , आरक्षक चालक आशीष का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.