दूध लेने निकली महिला से मनचलों ने की छेड़खानी, दो गिरफ्तार

0

दीपेश प्रजापति, झाबुआ

झाबुआ जिले में नाबालिग छात्राओं से लेकर महिलाएं तक अब खुली हवा में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं। जिले में मनचलों द्वारा छेड़छाड़ और आपत्तिजनक हरकतों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस प्रशासन कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन मनचलों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा।

घटना झाबुआ जिला मुख्यालय की गोपाल कॉलोनी की है। यहां एक महिला दूध लेने के लिए निकली थी, तभी दो मनचले युवकों ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की। महिला ने तुरंत अपने भाई को बुलाया, लेकिन मनचलों ने उसके भाई के साथ भी मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी आर.सी. भास्करे ने बताया कि दोनों मनचलों की पहचान कर ली गई है और उन्हें हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.