अशोक बलसोरा, झाबुआ
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के फाउंडेशन मेंबर एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर रविंद्र मिश्रा एवं महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षिता मेम्म महाराष्ट्र उपाध्यक्ष स्वाति ढोले नई मुंबई प्रेसिडेंट रोबिन पोरवाल मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार प्रदेश उपाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह चौहान के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम अतिथियो ने भारत माता की पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके पश्चात अतिथियों का कुमकुम तिलक निकाल कर पुष्पमाला एवं शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया कार्यक्रम को राष्ट्रीय महासचिव डॉ मिश्रा ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के रीति नीति से अवगत कराते हुए बताया कि हमें मानव समाज के अधिकारों के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करना है आज समाज में कई विसंगतियां हैं जिन्हें हम मिलकर दूर कर सकते हैं एवं एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं साथ ही शासन-प्रशासन की सभी योजनाओं को उन तक पहुंचाने हेतु हम प्रयास कर सकते हैं यदि उन्हें किसी कारण से न्याय में या उनके अधिकारों से उन्हें वंचित रखा जाता है तो हम उनकी मदद कर सकते हैं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को भी हम उन तक पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं जिसमें इस कार्य में प्रशासन भी हमारी मदद करेगा महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्षा अक्षिता मेम्म ने भी मंच को संबोधित करते हुए महिलाओं पर हो रहे प्रताड़ना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी हम उनको उनके अधिकारों के लिए अधिकारों को दिलाने के लिए प्रयास कर सकते हैं आज हम देख रहे हैं कई कुर्तियां एवं कुप्रथा है हमारे समाज में विद्यमान है तथा बालक बालिकाएं अपनी मौलिक अधिकारों से दूर हो रहे हैं एवं प्रताड़ना के शिकार होते हैं तो महिला इकाई को भी मजबूती से इन कुरीतियों का समाप्त करना है और महिलाओं के अधिकार उन्हें दिलाने हैं कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार उपाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह चौहान एवं महाराष्ट्र इकाई की उपाध्यक्षा स्वाति ढोले ने भी संबोधित किया।
