मध्यान्ह भोजन की क्वालिटी देख नाराज हुई कलेक्टर, स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति पर शिक्षक को लगाई फटकार

0

अशोक बलसोरा, झाबुआ

इन दिनों कलेक्टर रजनी सिंह ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर शासन की योजनाओं के बारे में जमीनी हकीकत जानने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज झाबुआ ब्लॉक एवं  रामा ब्लॉक की कुछ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। 

रामा ब्लॉक की पिथनपुर मिडिल स्कूल पर उन्होंने बच्चों की उपस्थिति एवं वहां पर उपस्थित शिक्षक से उपस्थित बच्चों के बारे में एवं मध्यान भोजन के बारे में जानकारी ली। साथ ही साथ मध्यान्ह भोजन में मिलने वाला स्वयं सहायता समूह के द्वारा जो भोजन दिया जा रहा है उसकी गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। पिथनपुर प्राइमरी प्राथमिक स्कूल में कुल 70 बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराई गई थी जिसमें स्कूल में लगभग 65 बच्चे उपस्थिति पाए गए और कुछ बच्चे घर चले गए जिस पर उपस्थित शिक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि बच्चे पढ़ने आते हैं तो फिर चले कैसे जाते हैं। वही जहां पर बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बन रहा था वहां पहुचकर समूह से भी पूछा एवं रोटी सब्जी की गुणवत्ता के बारे में देखा तो सब्जी की गुणवत्ता देख कलेक्टर नाराज नजर आई और समूह संचालक को हिदायत देते हुए कहा कि बच्चों को समय पर भोजन और क्वालिटी वाइज भोजन उपलब्ध कराएं।  इस पर समूह ने भी कहा कि उन्हें भरपेट भोजन दिया जा रहा है। 

इसके बाद कलेक्टर महोदया खरडू पारा आदि क्षेत्रों में पहुंच कर वहां की शासन की योजनाएं एवं स्कूल आदि का निरीक्षण किया। उनके साथ में झाबुआ एसडीएम शुक्ला भी उपस्थित थे। उनके साथ थे इस प्रकार के औचक निरीक्षण से निसंदेह मध्यान भोजन एवं छात्रों पढ़ाई इत्यादि का ग्राफ सुधरेगा एवं जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं को क्रियान्वयन होने में सुगमता प्राप्त होगी। यही प्रयास झाबुआ कलेक्टर रजनी सिंह का भी है कि आम जनता को शासन की जानकारियों के साथ-साथ योजनाओं का पूर्ण लाभ उन्हें मिले। जहां भी अनियमितता एवं कमी पाई जाती है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.