मतदान जागरुकता अभियान में ग्रामीणों को मतदान करने के बताए फायदे

0

लवनेश गिरी गोस्वामी@थांदलारोड़

मेघनगर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवीगढ़ में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के मेंटर्स व विद्यार्थियों के द्वारा जन चौपाल के माध्य्म से मतदान जागरूकता ओर मतदान क्यों जरुरी हे की जानकारी दी गई । साथ ही वहा उपस्थित लोगों व बच्चों को स्वछता संबंधी जानकारी दी जिसमे बताया कि खाना खाने से पूर्व व शौच के बाद सभी को हाथ धोना चाहिए जिससे बीमारिया हमसे दूर रहती है व हम स्वस्थ रहते है साथ कि शिक्षा के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि सभी माता पिता अपने बच्चों को पढ़ने हेतु स्कूल भेजे जिससे वह अपना व अपने परिवार का विकास कर सके । छोटे-छोटे बच्चों को हाथ धुलाई के माध्यम से स्वास्थ और साफ सफाई के बारे में बताया ओर खेल के माध्यम से उनका मनोंरंजन किया। मतदाता जागरूकता अभियान में मेंटर्स आनंद देवल व संजय बारिया ओर विद्यार्थीगण में कालू राठौर, जीतेन्द्र देवल, कल्याणसिंह, वीरसिंह, राजेश पारगी, गोपाल, प्रकाश बामनिया प्रकाश भूरिया, कृति भूरा व सुगनी आदि ओर गांव के अमरसिंह चौहान, श्यामलाल राठौर, किशनसिंह राठौर, मकना चौहान, वसना राठौर, मिठिया डामोर, पुनिया चौहान, पूर्व सरपंच रमेश डामोर ओर मोहनसिंह परमार व बच्चे आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.