माधव कॉन्वेट स्कूल के विद्यार्थियों चलाया मतदान के लिए प्रेरित करने का अभियान

0

हितेन्द्र पंचाल, मदरानी

विधानसभा चुनाव को लेकर 28 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए माधव कॉनवेंट स्कूल मदरानी ने मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिद करो, मतदान करो के पत्र अपने माता-पिता को लिखवाए गए। साथ ही उन्हें मतदान को लेकर जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया गया। संस्था के संचालक महेश वर्मा ने मतदान क्यों और किस लिए जरूरी है। हमारे मत का लोक तंत्र में अमूल्य योगदान होता है। गणपत सोनी द्वारा बच्चों को समझाया कि देश हमें सब कुछ देता है हम देश को क्या देते हैं। हमारा कर्तव्य क्या है। हम मतदान के लिए हमारे माता पिता को प्रेरित करें। परिवार के सदस्यों को प्रेरित करें, मोहल्ले व पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। सभी बच्चे अपने माता पिता को पत्र लिखकर उन्हें इस महत्वपूर्ण कार्य में आहुति डालने के निवेदन करें। इससे वे मतदान अवश्य करेंगे।

डीपीडब्ल्यूएस में मतदान को लेकर किया जागरूक
डीपीडब्ल्यूएस में कक्षा 6 व 8 के बच्चों ने आयुक्त मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत अपने माता-पिता को जिद करो मतदान करो के लिए पत्र लिखा। इसके साथ ही बच्चों की उत्सुकता को देखते हुए तथा उन्हें वोट देने की प्रणाली से अवगत कराने के लिए शिक्षकों ने एक अभिनव प्रयास करते हुए उनके लिए मॉक-पोल का आयोजन किया। कार्यक्रम के पूर्व विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया तथा प्रत्येक वोट की आवश्यकता की जानकारी देने के लिए एक लघु हास्य नाटिका का भी आयोजन किया गया। साथ ही निलेश कटारा, अविनाश डामोर, ने निर्वाचन आयोग, विधानसभा चुनाव कैसे होते हैं, वोट कौन डाल सकते हैं, वोट डालने की प्रक्रिया और वोट का महत्व आदि की जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.