भील महासंघ ने ‘नोवेना पूजन’ कार्यक्रम रद्द करने की मांग की, धर्म परिवर्तन का आरोप

0

झाबुआ। भील महासंघ, झाबुआ एवं थांदला इकाई ने ईसाई मिशनरियों द्वारा आयोजित किए जा रहे एक धार्मिक कार्यक्रम को तत्काल रद्द करने की मांग की है। महासंघ ने मंगलवार को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ‘नोवेना पूजन’ नामक यह कार्यक्रम नवरात्रि पर्व का रूपांतरण है, जिसका उद्देश्य लोगों को भ्रमित कर धर्म परिवर्तन कराना है।

ज्ञापन में बताया गया कि थांदला के पलवाड़ क्षेत्र में, ईसाई मिशनरी द्वारा एक चर्च में नौ दिनों तक ‘नोवेना पूजन’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसे वे ‘पलवाड़ी माता’ से जोड़ रहे हैं। भील महासंघ का कहना है कि ईसाई समुदाय द्वारा इस तरह का कार्यक्रम पहले कभी आयोजित नहीं किया जाता था।

भील महासंघ के अनुसार, झाबुआ जिला अधिसूचित क्षेत्र में आता है, और ऐसे आयोजन, जो मत परिवर्तन को बढ़ावा देते हैं, कानून के खिलाफ हैं। महासंघ ने इस कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है ताकि जिले में सामाजिक सौहार्द बना रहे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान भील महासंघ महासचिव लक्ष्मण सिंह बारिया, जिलाध्यक्ष हरु भूरिया, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मनीष वसुनिया, बहादुर हटीला, राकेश डामोर, पारू पारगी, राजेश डामोर, मेजिया कटारा, नाथूसिंह कामलिया, अजय डामोर, नानिया बारिया,अट्ठी बारिया, रामू भाबोर आदि भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.