भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा शनिवार को, तैयारियां पूर्ण

0

झाबुआ। गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। शनिवार 5 नवम्बर को जिले की निजी एवं शासकीय शेक्षणिक संस्थाओं और महाविद्यालयों पर परीक्षा आयोजित होगी। कोरोना काल के दो वर्ष बाद पुनः परीक्षा हो रही है।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्याम त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच परीक्षा होगी। जिस विद्यालय में परीक्षा होगी, वही उसका परीक्षा केन्द्र होगा। तीन स्तरों पर परीक्षा आयोजित होगी। जिलें में लगभग 275 परीक्षा केन्द्रो के 26 हजार 500 विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा में सम्मीलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

त्रिवेदी ने बताया कि रानापुर, झाबुआ, मेघनगर, थांदला और पेटलावद तहसील के शहरी और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो की संस्थाओं के लिए परीक्षा सामग्री तहसील प्रभारीयों तक पहुंचा दी गई है। तहसील प्रभारियों द्वारा शनिवार को परीक्षा केन्द्रों तक सामग्री पहुंचा दी जाएगी।

परीक्षा का संचालन जिला मुख्यालय पर स्थित स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी पर प्रमुख ट्रस्टी एस.एस.पुरोहित एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रशांत मलिक के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शक्तिपीठ के कार्यकर्ता विनोद जायसवाल, दिनेश कुमार डांगी, निलेश पुरोहित, ध्रुव कुमार पटेल, विनोद गुप्ता, दीपक त्रिवेदी, राजेन्द्र वाणी, छगनलाल व्यास द्वारा परीक्षा सामग्री ओ.एम.आर. शीट और प्रश्न पत्र, संस्थावार तैयार कर तहसील स्तर पर पहुंचाए गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.