भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष सावले ने यूनियन-संघों की बैठक में दी हिदायत

May

झाबुआ लाइव डेस्क-
भारतीय मजदूर संघ के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष मधुकर सावले का प्रवास कार्यक्रम के तहत 18 मई को झाबुआ पहुंचे। उन्होंने भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध महासंघों, यूनियनों एवं संघों की बैठक केशव विद्या पीठ पर ली। बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय मजूदर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मधुकर सावले एवं अध्यक्षता विभाग प्रमुख  सौरभ पोरवाल द्वारा की गई।बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम भारतीय मजदूर संघ के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा के पूजन से हुई। अतिथि स्वागत के पश्चात स्वागत गीत सीमा त्रिवेदी द्वारा प्रस्तुत किया गया। मधुकर सावले ने भारतीय मजदूर संघ के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि इसकी स्थापना 23 जुलाई 1955 को स्वर्गीय ठेंगरी द्वारा की गई थी और आज हिदुस्तान का सबसे बड़ा संगठन है। सावले द्वारा सभी पदाधिकारियों से अपने अपने संगठन में काम करने के दौरान आने वाली परेशानियां पर विस्तृत बात की एवं शासन स्तर पर लंबित समस्याओं के संबंध पूछा व शीघ्र हल करवाने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन गजेन्द्र चंद्रावत ने किया गया। बैठक में मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश परमार, झाबुआ ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद चौहान, पेंशनर्स महासंघ के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के दिनेश देवाने, संविदा महासंघ जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, संविदा स्वास्थ्य संघ के जिलाध्यक्ष लोकेश दवे, ग्राम रोजगार सहायक संघ के भारत सिंह, आंगनवाडी संघ की गंगा गोयल, सहायक अध्यापक गुरुजी संघ के प्रकाश पालीवाल, रणछोड़ राठौर आदि अन्य उपस्थित थे। आभार प्रकाश पालीवाल द्वारा व्यक्त किया गया।