भारतीय जनता किसान मोर्चा कृषि विधेयक के समर्थन में उतरा, किसानों को बताएंगे इसके फायदे, समर्थन की अपील

0
विपुल पंचाल, झाबुआ
भारतीय जनता किसान मोर्चा ने कृषि विधेयक किसानों के लिए अहम बताया तथा जिले के किसानों में इस विधेयक का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य के लिए रोड मैप तैयार किया है, जिसके तहत वे ग्राम, फलिये में जाकर किसानों को इसका समर्थन व इससे होने वाले फायदे बताएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंडी कानूनों की जंजीरों में जकड़े हुए किसानों को आजाद करने के उद्देश्य से विशेष रूप से दो महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक विधेयक कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 तथा कृषक ( सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 गुरुवार 17 को लोकसभा से और 20 सितंबर को राज्य सभा से ये किसान हितैषी विधेयक पारित हुए। निश्चत ही भविष्य में ये विधेयक किसानों के जीवन में क्रान्तिकारी परिवर्तन लाने वाले साबित होंगे। कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 से किसानों को अपनी उपज को अपनी मर्जी से अपने खेत, खलिहान, घर, गोडाउन से देश के किसी भी कोने में किसी भी व्यापारी, भंडारगृह मालिक, , शीत गृह मालिक, किसान उत्पादन संगठन, निर्यातक को उचित मूल्य पर बेचने का अधिकार प्राप्त हो गया है।
कृषक (सरलीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 से किसान अपनी फसल तैयार करते समय ही किसी भी व्यापारी, किसान उत्पादन संगठन, निर्यातक से उसकी बिक्री करार, अनुबंध कर सकेंगे। फसल प्राप्ति के समय बाजार में भाव होने पर भी व्यापारी किसान से तय कीमत पर फसल की खरीदी करेंगे और बाजार से अधिक भाव होने पर किसान किए गए करार के मुताबिक अतिरिक्त लाभ अर्जित कर सकेंगे। किसान हितैशी होने का खोखला दावा करने वाली कांग्रेस मुट्ठीभर दलालों और बिचौलियों का साथ देकर किसानों में भ्रम फैलाकर, , उन्हें गुमराह करके किसानों को बेडिय़ों में बांधकर रखना चाहती है ताकि किसान कभी भी आर्थिक रूप से समृद्ध व सामथ्र्यवान न बन पाए। कांग्रेस के दुष्प्रभाव का जवाब देने और किसानों को इस बिल से होने वाले लाभ के बारे में बताने के लिए भाजपा नेतृत्व ने भारतीय जनता किसान मोर्चा के लिए निम्नानुसार 15 दिनी जन जागरण अभियान कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए जिसमें कृषि बिल के समर्थन में 6 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित करना, गांव विकासखंड, तहसील और जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर रैली निकालना, इसमें एक स्थान पर एकत्रित होकर मुख्य अतिथि ट्रैक्टर व हल का विधिवत पूजन करेंगे, स्वास्तिक बनाएंगे और फिर रैली निकालकर एक स्थान पर एकत्रित होकर कृषि विधेयक के समर्थन में भाषण देंगे। किसान हितैषी विधेयक पारित होने की खुशी में किसानों से हस्ताक्षर करवाकर धन्यवाद देते हुए एक पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से 7, लोक कल्याण मार्ग नईदिल्ली 110011 तथा दूसरा पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री मप्र शासन के नाम से मुख्यमंत्री निवास 6, श्यामला हिल्स, भोपाल 462001 पर भिजवाएंगे। कृषि विधेयक के संबंध में पेम्प्लेट तैयार करना, सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करना। किसान नेताओं, कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों, मीडियाकर्मियों व प्रबुद्ध नागरिकों से कृषि विधेयक के संबंध में चर्चा कर उन्हें इसका समर्थन देने के लिए आग्रह करना। सभी स्थानीय समाचार पत्रों,पत्रिकाओं में बिल के समर्थन में लेख लिखाना, सभी क्षेत्रीय चैनलों पर बिल के समर्थन में चर्चा करना आदि शामिल है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.