झाबुआ। शुक्रवार को जिले के दो भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने रामा एवं राणापुर भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नाम की घोषणा की। रामा मंडल में अध्यक्ष बापूभूरिया, दो महामंत्री बसंतसिंह डोडियार खजूरखोह एवं मालसिंह मेडा, खेडा, 6 उपाध्यक्ष बाथू वाखला झिरी, मेशू मेडा खेड़ा, खुना खराड़ी हत्यादेली, हमेराज भूरिया मरगारुंडी, कलावती मेड़ा एवं रतनसिंह डामोर सुरीनाला को बनाया गया है । पांच मंडल मंत्री का दायित्व चितरंजनसिंह पालेडी, भूरा डामोर दुधीखेडा, वेलजी पण्डा माछलिया,बद्रीलाल पचाया नवापाडा मोताबेन भूराडाबरा एवं चंपाबाई पलासिया उमरकोट को सौंपा गया। मंडल रामा के कार्यालय मंत्री पंकज कोठारी, कोषाध्यक्ष मुनसिंह कटारा एवं मीडिया प्रभारी संदीप कालीदेवी को बनाया है वही 29 मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है । इसी तरह राणापुर भाजपा मंडल के लिए अध्यक्ष सुरसिंह हटिला समोई, नगर महांमत्री ललित बंधवार राणापुर, गा्रमीण महामंत्री अनसिंह मेड़ा बनाए गए। 6 उपाध्यक्षों में नाथूसिंह कामलिया खडकुई, दशरथ बारिया अंधारवड, भारतसिंह निंगवाल ढोल्यावड, भजन हटिला कुशलपुरा, राधी दलसिंह परमार कंजावानी एवं सविता नरू मचार काकरादरा को उपाध्यक्ष बनाया गया है । मंडल के लिये 6 मंत्री बनाये गये है जिनमें दिनेश राठौर रानापुर, राकेश हटिला मांडली नाथु, मुकेश मेडा भूतखेडी, कालू टोकरिया मोरडूंडिया, जोगडियाभाई छापरखंडा एवं कमली मालु जवरिया भूरिमाटी को मंत्री का दायित्व सौंपा गया। कल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष एवं सुनील सोनी को कार्यालय मंत्री का दायित्व सौंपा है। वही 45 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शेष सभी भाजपा मंडलों की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी।
Trending
- रेत से भरे 7 डंपरों पर कार्यवाही, 1 को छोड़ा, कार्रवाई संदेह के घेरे में नजर आई
- छकतला मंडल में उत्साह के साथ निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी कार्य वर्ष का पथ संचलन
- राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा संकल्प के साथ ‘एकता दौड़’ का हुआ आयोजन
- आबकारी विभाग पकड़ी 56 पेटी अवैध शराब, प्रकरण दर्ज किया
- नानपुर में निकला विशाल पथ संचलन, सैकड़ों स्वयं सेवकों ने लिया भाग
- कांटीजेंसी पर काम कर रहे सफाईकर्मियों को हटाया तो समर्थन में हड़ताल पर उतर गए सभी कर्मचारी
- एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार पटेल की जयंती
- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई
- नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करना मनचले को पड़ा भारी, पुलिस ने निकाला जुलूस
- कठ्ठिवाडा में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
Prev Post
Next Post