झाबुआ। शुक्रवार को जिले के दो भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने रामा एवं राणापुर भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नाम की घोषणा की। रामा मंडल में अध्यक्ष बापूभूरिया, दो महामंत्री बसंतसिंह डोडियार खजूरखोह एवं मालसिंह मेडा, खेडा, 6 उपाध्यक्ष बाथू वाखला झिरी, मेशू मेडा खेड़ा, खुना खराड़ी हत्यादेली, हमेराज भूरिया मरगारुंडी, कलावती मेड़ा एवं रतनसिंह डामोर सुरीनाला को बनाया गया है । पांच मंडल मंत्री का दायित्व चितरंजनसिंह पालेडी, भूरा डामोर दुधीखेडा, वेलजी पण्डा माछलिया,बद्रीलाल पचाया नवापाडा मोताबेन भूराडाबरा एवं चंपाबाई पलासिया उमरकोट को सौंपा गया। मंडल रामा के कार्यालय मंत्री पंकज कोठारी, कोषाध्यक्ष मुनसिंह कटारा एवं मीडिया प्रभारी संदीप कालीदेवी को बनाया है वही 29 मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है । इसी तरह राणापुर भाजपा मंडल के लिए अध्यक्ष सुरसिंह हटिला समोई, नगर महांमत्री ललित बंधवार राणापुर, गा्रमीण महामंत्री अनसिंह मेड़ा बनाए गए। 6 उपाध्यक्षों में नाथूसिंह कामलिया खडकुई, दशरथ बारिया अंधारवड, भारतसिंह निंगवाल ढोल्यावड, भजन हटिला कुशलपुरा, राधी दलसिंह परमार कंजावानी एवं सविता नरू मचार काकरादरा को उपाध्यक्ष बनाया गया है । मंडल के लिये 6 मंत्री बनाये गये है जिनमें दिनेश राठौर रानापुर, राकेश हटिला मांडली नाथु, मुकेश मेडा भूतखेडी, कालू टोकरिया मोरडूंडिया, जोगडियाभाई छापरखंडा एवं कमली मालु जवरिया भूरिमाटी को मंत्री का दायित्व सौंपा गया। कल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष एवं सुनील सोनी को कार्यालय मंत्री का दायित्व सौंपा है। वही 45 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शेष सभी भाजपा मंडलों की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी।
Trending
- जोबट विधायक सेना महेश पटेल के बेटे पुष्पराज कोर्ट ने बरी किया, कहा- पुलिस ने राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया था
- सीएम के दौरे से पहले पेटलावद में लगे नगर परिषद हाय-हाय के नारे
- राणापुर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम: क्या यह सिर्फ खानापूर्ति है या फिर ठोस कार्रवाई?
- नवरात्रि की तैयारी को लेकर हुई समिति की बैठक, गरबों का वीडियो बनाने पर रहेगा प्रतिबंध
- खेत में से पकड़ा 15 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा
- थांदला-बदनावर मार्ग पर बबूल का पेड़ गिरने से लगा जाम
- जोबट पुलिस की ‘बाल मित्र पुलिस’ पहल: स्कूली छात्राओं के लिए एक अनोखा प्रयास
- आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया : नवीन रजिस्ट्रेशन/त्रुटि सुधार के लिए अंतिम अवसर
- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने आजीविका कैफ का दौरा किया
- पीएम श्री शासकीय कन्या हाईस्कूल में शिक्षक-अभिभावकों की बैठक हुई
Prev Post
Next Post