झाबुआ। शुक्रवार को जिले के दो भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने रामा एवं राणापुर भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नाम की घोषणा की। रामा मंडल में अध्यक्ष बापूभूरिया, दो महामंत्री बसंतसिंह डोडियार खजूरखोह एवं मालसिंह मेडा, खेडा, 6 उपाध्यक्ष बाथू वाखला झिरी, मेशू मेडा खेड़ा, खुना खराड़ी हत्यादेली, हमेराज भूरिया मरगारुंडी, कलावती मेड़ा एवं रतनसिंह डामोर सुरीनाला को बनाया गया है । पांच मंडल मंत्री का दायित्व चितरंजनसिंह पालेडी, भूरा डामोर दुधीखेडा, वेलजी पण्डा माछलिया,बद्रीलाल पचाया नवापाडा मोताबेन भूराडाबरा एवं चंपाबाई पलासिया उमरकोट को सौंपा गया। मंडल रामा के कार्यालय मंत्री पंकज कोठारी, कोषाध्यक्ष मुनसिंह कटारा एवं मीडिया प्रभारी संदीप कालीदेवी को बनाया है वही 29 मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है । इसी तरह राणापुर भाजपा मंडल के लिए अध्यक्ष सुरसिंह हटिला समोई, नगर महांमत्री ललित बंधवार राणापुर, गा्रमीण महामंत्री अनसिंह मेड़ा बनाए गए। 6 उपाध्यक्षों में नाथूसिंह कामलिया खडकुई, दशरथ बारिया अंधारवड, भारतसिंह निंगवाल ढोल्यावड, भजन हटिला कुशलपुरा, राधी दलसिंह परमार कंजावानी एवं सविता नरू मचार काकरादरा को उपाध्यक्ष बनाया गया है । मंडल के लिये 6 मंत्री बनाये गये है जिनमें दिनेश राठौर रानापुर, राकेश हटिला मांडली नाथु, मुकेश मेडा भूतखेडी, कालू टोकरिया मोरडूंडिया, जोगडियाभाई छापरखंडा एवं कमली मालु जवरिया भूरिमाटी को मंत्री का दायित्व सौंपा गया। कल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष एवं सुनील सोनी को कार्यालय मंत्री का दायित्व सौंपा है। वही 45 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शेष सभी भाजपा मंडलों की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी।
Trending
- नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों को दिलाई शपथ
- करंट लगने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
- झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा, नायब तहसीलदार ने सील किए 5 क्लीनिक, एक्सपायरी दवाएं नष्ट की
- दा साब के 75वें जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर,संत और संगीत समागम होगा
- रामसिंह चौकी के बिलवट डावरीय फलिया में ‘नवांकुर सखी हरियाली यात्रा’ का शुभारंभ, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
- उमराली में लाखों की चोरी से हाहाकार: सात घरों के ताले टूटे, ग्रामीण बोले- ‘पुलिस चौकी दूर, गश्त नहीं होती
- दुकान-कांप्लेक्स बनने के प्रस्ताव पर राजस्व ने लगाई मुहर,जोबट नगर मे बनाई जाएंगी 16 दुकानें
- पारा के युवाओं ने पहली बार निकाली उज्जैन तक कावड़ यात्रा
- संत टेरेसा स्कूल से हुई ABVP के सदस्यता अभियान की शुरुआत
- पंद्रह दिन से लापता जितेंद्र का नहीं चला पता, पुलिस को दी गई सूचना
Prev Post
Next Post