भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया पलटवार
झाबुआ। प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजना के चलते प्रदेशभर के किसानों का तेजी से हो रहा विकास एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के हित में उठाये जा रहे कल्याणकारी कदमों के साथ ही प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा किसानों को सूखा राहत के तहत विशेष विधानसभा सत्र बुलाकर पर्याप्त राशि का प्रावधान किये जाने तथा किसानों को फसल नुकसानी का मुआवजा वितरण करने को लेकर रतलाम- झाबुआ के सांसद कांतिलाल भूरिया बौखला गए हैं और आधारहीन आरोप लगाकर भाजपा सरकार एवं प्रशासन पर अपनी खीज उतर रहे है। इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा कि कांग्रेस सांसद केन्द्र की भाजपा व प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा आजादी के बाद पहली बार किसानों के हित में करोड़ों का मुआवजा बांट रही है परंतु कांग्रेस सांसद भूरिया आदिवासी किसानों को गुमराह कर उनके प्रयासों से मुआवजा बांटे जाने का प्रचार ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे थे। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा जहां पर जिले का भाजपा समर्थित निर्वाचित संचालक मंडल कार्यरत है उसके द्वारा प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में किसानों को नगदी एवं चेक द्वारा मुआवजा वितरित किये जाने के कार्यक्रम से सांसद कांतिलाल भूरिया के दुष्प्रचार की पोल खुल गई जिससे वे बौखलाये नजर आ रहे है। भावसार ने आगे बताया कि शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा जिले के सूखाग्रस्त वास्तविक ग्रामों का निष्पक्ष रूप से सर्वे कराया गया है और सर्वे में उन ग्रामों के किसानो को ही जोडा गया है जो वास्तव में फसल बर्बादी से प्रभावित हुए। उन्ही किसानों को केन्द्र एवं प्रदेश द्वारा &5 करोड़ 89 लाख 2& हजार से अधिक राशि का वितरण विधिसम्मत ढंग से किया जा रहा है और आगामी दिनों में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के संचालक मंडल द्वारा जिले के कई सूखाग्रस्त क्षेत्रों में शिविर लगाकर किसानों को मुआवजा राषि वितरण करने का कार्य किया जायेगा। केन्द्रीय बैंक के संचालक मंडल को इस प्रकार के निर्देष जिला भाजपा संगठन ने भी दिये है और कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा दिये जा रहे मुआवजो की सही जानकारी मुआवजा वितरण के दौरान किसानों को दें। भावसार ने आगे कहा कि आजादी के बाद से ही किसानों को गुमराह करती हुई आइै है कांतिलाल भूरिया सांसद आदिवासी किसानों को यह बताये कि उनकी पूर्ववर्ती सरकारों ने देश व प्रदेशों में किसानों के हित में कब कब मुआवजा वितरण किया, तथा किसानों के हित में फसल बीमा योजना जैसी योजनाएं लागू क्यों नही की इस बात का जवाब दे फिर भाजपा, प्रशासन व प्रभारी मंत्री पर आरोप लगायें। अंत में बताया कि कांग्रेस सांसद भूरिया का यह आरोप भी बेबुनियाद व निराधार है कि मुआवजा वितरण में भाजपाइयों को लाभ पहुंचकर भाजपाईकरण किया जा रहा है मुआवजा वितरण निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है जिससे जिले के आदिवासी किसान पूरी तरह से संतुष्ट है। भावसार ने कांग्रेस नेताओंं पर भी किसानों को भ्रमित कर थोथी राजनीति का आरोप लगाते हुए उन्हें एक जिम्मेवार राजनीति दल के पदाधिकारी होने के नाते जनता के हित में किये जा रहे कार्यो में सहयोग देना चाहिये न कि अर्नगल आरोप लगाकर अवरोध पैदा करना चाहिए।
Trending
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
- खाटला बैठक में ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया, इसके दुष्परिणाम बताए
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल
- ग्राम बनी में चरवाहा जागरूकता सम्मेलन हुआ, 127 वन समितियों ने लिया भाग
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा
- आंधी-तूफान से प्रभावित ग्रामीणों के लिए विधायक सेना पटेल ने मुआवजे की मांग की
- शा.उ.मा. विद्यालय में 10वीं का 98, 12वी कें आर्ट्स संकाय का 97% एवं 12वीं बायोलॉजी का 100% परिणाम रहा
- नल जल योजना ठप्प होने से पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
Next Post