झाबुआ। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष भूरिया ने आरोप लगाया है कि रविवार को शहर में लगे भगोरिया हाट में भाजपा द्वारा अपनी गैर में ग्रामीणों की भीड़ जुटाने के लिए शराब का उपयोग किया गया और रुपए देकर भीड़ इक_ा की गई। गैर में महिलाएं भी नहीं दिखी। भूरिया ने बताया कि जब कांग्रेस की गैर बस स्टैंड पर पहुंची, तब वहां भाजपा के कुछ हुड़दंगी कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की की एवं कांग्रेस की गैर को असफल बनाने के प्रयास किए। कांग्रेस ने तो अपने निर्धारित समय पर ही गैर निकाली, लेकिन भाजपा ने जबरन दो घंटे देरी से गैर निकालकर विरोधाभास पैदा किया। भूरिया ने आरोप लगाया कि भाजपा की गैर के दौरान षराब की पेटियां भी बांटी गई एवं ग्रामीणों को शराब के नशे में मदमस्त कर नृत्य करवाया। भीड़ इक_ा करने के लिए बाहर से ग्रामीणों को बुलवाया। गैर में महिलाएं न के बराबर रहीं।
Trending
- तेंदुए ने ग्रामीण पर हमला किया तो अन्य ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरकर मार दिया
- नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत ग्रामीणों को बताए नशे के दुष्परिणाम
- मार्तंधरा अभियान के तहत किया गया पौधारोपण
- भीलप्रदेश राज्य बनाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन, 36 सूत्रीय मांगे रखी
- घर में बंधे बकरे को तेंदुए ने शिकार बनाया, ग्रामीणों में दहशत
- डेंगू के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु हाई स्कूल में कार्यशाला का किया गया आयोजन
- निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार व बीईओ, बची हुई दीवार तोड़ने के निर्देश दिए
- प्राथमिक शाला भवन की दीवार गिरी, एक महिला घायल
- बरझर व बेहडवा में विद्युत वितरण डीपी का उद्घाटन किया
- आलीराजपुर में हुई ‘जिज्ञासा’ कार्यशाला, किशोरियों को दी अहम जानकारी