झाबुआ । प्रदेश मे तथा केन्द्र देनो जगह पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं को बना कर हैंडपंप खनन से लेकर करोड़ो के बांध, सड़कों, स्टाफ डेम आदि के लिए राशि जिला पंचायत को भेजती है। जिला पंचायत में कांग्रेसी अध्यक्ष होने से तथा सासद भी कांग्रेसी होने से इन योजनाओं के बारे में उन्हे पहले जानकारी मिल जाती है और ये लोग इन योजनाओं के ्िरयान्वयन का लाभ उठाने में कोई कसर बाकी नहींरखते है जबकि पूरा पैसा भाजपा की सरकार द्वारा भेजा जाता है और इसका श्रेय कांग्रेस उठाने में कोई कसर बाकी नही रखती है। इसलिये भाजपा कार्यकर्ताओं को सतत गा्रमीण क्षेत्र में जाकर भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार की योजनाआ एवं करोड़ों की धनराशि विकास के लिए दिये जाने की बात को बताना होगा। कांग्रेस सिर्फ वाहवाही लूटने का काम करती है जबकि विकास के लिये भाजपा की सरकारी पैसा भेज रही है। ग्राम पंचायतों में जो कार्य चल रहे है उसके बारे मे केन्द्र एवं प्रदेश से मिलने वाली योजनाओ ं की जानकारी कार्यकर्ताओं को नीचले स्तर से ले जाना होगी। यह बात मुख्य अतिथि विधायक निर्मला भूरिया ने व्यक्त किए। जिला भाजपा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक में जिलेभर के मंडल पदाधिकारियों एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, पूर्व जिलाध्यक्षों, सीसीबी अध्यक्ष, मार्कटिंग सोसाइटी एवं जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बृहद बैठक में मुख्य अतिथि निर्मला भूरिया के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक कलसिंह भाबर, विधायक शांतिलाल बिलवाल, लक्ष्मी नारायण पाठक, सुरेन्द्रसिंह मोटापाल, गौरसिंह वसुनिया, कल्याणसिंह डामोर, प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, सुनीता वसावा आदि मौजूद थे। निर्मला भूरिया ने आरक्षण मुद्दे पर उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी हो या कोई और जो विरोधी माहौल बनाया जारहा है उसका हमे जवाब देना होगा। स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान साफ साफ कह चुके है कि आरक्षण किसी भ्ी हालत में खत्म नहींकिया जाएगा, जबकि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। इस दौरान सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया ने भाजपा की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को फिल्ड में उतरकर कार्य करने की बात कहीं।
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप