भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला किया दहन

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल

पिछले कई दिनों से भारत चीन सीमा पर चीन और भारत के सैनिकों में सीमा विवाद को लेकर गलवान घाटी पर भारत-चीन सैनिकों के बीच लड़ाई में हमारे 20 जवान शहीद हुए थे उन शहीदों की शहादत पर पूरा देश आक्रोश में है वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के वीर शहीदों पर सियासत कर रही है। सरकार के समय में वाणिज्य मंत्री रहे कमलनाथ जी ने चीन के साथ डील करके कई वस्तुओं पर आयत शुल्क घटाया जिसके बदले में चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन को डोनेशन दी। गांधी परिवार को तो फायदा हुआ लेकिन देश में छोटे छोटे उद्योगों से जुड़े लोगों का रोजगार छिन गया। आज पिटोल मंडल में पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल की अध्यक्षता में पुतला फूंका। कार्यक्रम मै मंडल अध्यक्ष हरुजी भूरिया,महामंत्री दिनेश मेवाड,वरिष्ठ भाजपा नेता बहादुर  हटिला,जगदीश बडदवाल,मेजिया कटारा,बलवंत मेडा,सुमेरसिंह बबेरिया,मकना गुण्ड़ीया,प्रतीक शाह,विक्रम नायक,धुबेसिंह,शर्मा भूरिया,नारु मच्छार,नरपत भाबोर,नरसिंह भाबोर,युवा मोर्चा के अतुल चौहान,संदीप शर्मा,जयसिंह गुणिया,हुसैन बोहरा,दशरथ नायक,राहुल मेडा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.