भाजपा-कांग्रेस ने मिलकर दी दिवंगतो को श्रद्धांजली, नही हुई कोई राजनीति, SEE VIDEO

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
पेटलावद। 12 सितंबर को हुए दर्दनाक हादसे में दिवंगतो को श्रद्धांजली देने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। इसी कड़ी में उस समय सब हैरान रह गए जब भाजपा-कांग्रेस दोनो ने मिलकर सामूहिक रूप से 78 दिवंगत आत्माओ को श्रद्धाजंली अर्पित की। हुआ कुछ यूं कि श्रद्धांजली देने के लिए सांसद गुमानसिंह डामोर श्रद्धांजली चौक पहुंचे थे। यहां विधायक वालसिंह मैड़ा उनके समर्थको के साथ पहले से ही मौजूद थे। फिर क्या था सांसद श्री डामोर ने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया और विधायक के साथ सभी उनके समर्थको को पास बुलाया और सामूहिक रूप से दोनो ने मिलकर श्रद्धांजली अर्पित की।
नही हुई कोई राजनीति-
पिछले 3 वर्षो से यहां ब्लास्ट में दिवंगतो पर राजनीति होती रही, लेकिन इस चौथी बरसी पर किसी भी प्रकार की कोई राजनीति यहां नही हुई। न ही कोई बयानबाजी यहां किसी भी नेता द्वारा की गई। यह इस बार एक अलग दृश्य दिखा और होना भी यही चाहिए था, क्योकि जब-जब यह दिन आता है, तब-तब कोई न कोई नेता यहां पहुंचकर दिवंगतो के नाम पर राजनीति करता था। इस दिन के बीतने के बाद कोई नेता-जनप्रतिनिधि उन पीडि़त परिवार के बारे में मिलना तो दूर सोचना भी गंवारा नही करता। नेता तो अपनी-अपनी राजनीति करकर चले जाते थे और दुख तकलीफ सह रहे वह पीडि़त परिवार के सदस्य उन नेताओ से न्याय की उम्मीदे लगाकर बैठे रहते थे। कम से कम इस वर्ष ऐसा तो नही हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.