भव्य संगीतमय जागरण में गायक कलाकरों ने रातभर समां बांधे रखा

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
अमरगढ़ रोड स्थित श्रीराम मंदिर पर सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट और युवा खेतलाजी भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सोनाणा खेतलाजी भेरूजी मंदिर का दो दिवसीय छठा वर्षगांठ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सोनाणा खेतलाजी के भक्तराज राजेंद्र शांतिलाल भंडारी व सोनाणा खेतलाजी के परम भक्त विवेक लुणावत की देखरख में हुए महोत्सव में हिंदू शेरनी साध्वी सरस्वतीजी, 1008 महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद महराज सहित दूसरे शहरों से भी बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे। वर्षगांठ महोत्सव की पूर्वसंध्या पर सोमवार को भव्य संगीतमय जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें ख्यात गायक गजेंद्र राव एंड पार्टी जोधपुर (राजस्थान), अलका शर्मा झालावाड़ (राजस्थान) द्वारा सुमधुमर भजनों की प्रस्तुति दी गई व बड़ौद से आए नृत्य कलाकर मोहन गोस्वामी द्वारा रंगारंग नृत्य की जिसमें मुख्य आर्कषण 108 सिर पर रखकर नृत्य और सिर पर कांच की चार गिलास के उपर पानी से भरी मटकी रखकर नृत्य देकर जागरण में रात भर समां बांधे रखा।
सोनाणा वाले भेरूजी बामनिया में आजा-
भजन गायक गजेंद्र राव द्वारा प्रस्तुत सोनाणा वाले भेरूजी बामनिया में आजा और भेरूजी घुघरिया घमकावेरु जैसे आदि राजसिानी सुमधुर भजनों पर श्रेालु जमकर थिरके. कार्यक्रम के बीच में ही कई रोमांचकारी प्रस्तुतियों ने दांतों तले उंगली दबाने को विवश कर दिया। भेरूजी का रूप बनाकर कलाकर जब भक्तों के बीच पहुंचे तो भक्त भावविभोर होकर अपनी जगह पर ही थिरकने लगे।
पैदल संघ निकला-
सोमवार सुबह 11 बजे खवासा हनुमान मंदिर से ढोल-ढमाकों, बैंडबाजों और घोड़े, बग्गी के साथ विशाल पैदल संघ निकाला. जिसमें मुख्य आकर्षण भीनमाल लेबिम ढोल पार्टी (भीनमाल) और चंद्रप्रकाश घोसा घोड़ी एंड गैर पार्टी आहोर (राजस्थान) ने प्रस्तुतियां, जिसमें बड़ी संख्या में श्रेालुओं ने भाग लिया. पैदल संघ खवासा नगर भम्रण के बाद बामनिया पहुंचा जहां खवासा नाके पर युवा खेतलाजी भक्त मंडल द्वारा सभी भक्तों का स्वागत किया गया। नगर में भी जगह-जगह नगरवासियों द्वारा यात्रियों का स्वागत किया गया। स्वागत से सडक़े गुलाल और फूल से पट गई।
ध्वजारोहण व भंडारा:
मंगलवार सुबह हवन-पूजन एवं ध्वजा जुलूस के पश्चात मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण लाभार्थी परिवार जिनेंद्रकुमार रणजीतसिंह बाफना परिवार, मेघनगर ने किया। इसके बाद मां अंबे एवं खेतलाजी की महाआरती हुई। महाप्रसादी वितरण पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों भक्तों ने लाभ लिया जिसके बाद महोत्सव का समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.