हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई रैली

0

भगोर। आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है ।

इसका प्रमुख उद्धेश्य हे कि हर शहर हर गांव को अपने घरों पर तिरंगा लगाना है,  इसीलिए  सभी जगहों में  देश प्रेम के अलख जगाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज ग्राम भगोर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगोर द्वारा भी रेली का आयोजन किया गया । जो कि अपने खुटाया स्कूल से प्रारंभ होकर ग्राम भगोर के चौराहे तक कक्षा छठी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपने जोश में आवाज और हाथों में तिरंगा लिए नारे लगाए । जिसमें  “हम सब ने यह ठाना है हर घर तिरंगा लगाना है ” ” हर घर तिरंगा अभियान यह है देश का अभिमान ” शामिल थे। इस महारैली में शाला के प्राचार्य रतन सिंह जी भूरिया एवं शिक्षक गण अमर सिंह झनिया,  दशरथ करमदिया , जाम सिंह नायक, लोकेंद्र वर्मा, निरंजन कटारा,  भरत कुमार वर्मा,  राजू मावी, अनीता गहलोर भी शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.