मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर लिया संकल्प, निकाली प्रभात फेरी

0

भगोर। 1 नवंबर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम भगोर में अशासकीय शाला के सहयोग से मध्य प्रदेश के विकास का संकल्प लेकर गांव में प्रभात फेरी निकाली गई।

झाबुआ कलेक्टर के निर्देशन और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में आज 1 नवंबर को नवांकुर संस्था संस्कृति युवा मंडल समिति भगोर, नेहरू युवा केंद्र झाबुआ संयुक्त सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश स्थापना के विकास हेतु सभी को संकल्प दिलवाया।

तत्पश्चात कतार बद्ध होकर छात्र-छात्रा एवं ग्रामीण जन ने भगोर गांव में रैली निकाली ।जिसमें तख्तियों और बैनर के माध्यम से मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई और नारे लगाए जा रहे थे । रेली वापस अशासकीय शाला में समाप्त हुई।

कार्यक्रम में संस्थाप्रधान अर्चना बैरागी, नेहरू युवा केंद्र वालंटियर दीपक बारिया, मुकेश खपेड़ सचिव शिवम मालीवाड़, अनसिंह मेड़ा, बहादुर मावी, पारस मोठिया बीएसडब्ल्यू छात्र अल्केश नायक , मंशा बैरागी, विपिन पांचाल, अनिल खपेड, राहुल हटीला, कविता मकवाना उपस्थित रहे ।रेली और कार्यक्रम का आभार समिति अध्यक्ष राजेश बैरागी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.