भगवा क्रिकेट क्लब के  छठे टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

0

भगोर। भगवा क्रिकेट क्लब गोपालपुरा के छठवें क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। विगत 26 तारीख से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गोपालपुरा के वसुनिया फलिए के मैदान में किया जा रहा था। जिसमें आसपास के ग्रामों की विभिन्न टीमों ने अपनी हिस्सेदारी की और खेल प्रतिभा दिखाई ।

इसमें प्रथम इनाम भानु भूरिया भाजपा जिला अध्यक्ष की ओर से 11111 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5551 रुपए लवनीश वसुनिया सरपंच  गोपालपुरा  की तरफ से रखा गया था। फाइनल मैच में  मेघनगर राइडर्स और भगवा क्रिकेट क्लब की भिड़ंत हुई, जिसमें पहले खेलते हुए मेघनगर राइडर्स ने  8 ओवर में 60 रन बनाए। जिसके जवाब में भगवा क्रिकेट क्लब गोपालपुरा 57 रन ही बना पाया और जीत से महज 4 रन दूर रह गए। मेघनगर राइडर्स  को  जीत नसीब हुई। सभी विजेताओं को इनामी राशि आमंत्रित  मुख्य अतिथि अतिथि , भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भुरिया, HYJS प्रदेश संरक्षक लक्ष्मण बारिया, गोपालपुरा  सरपंच लवनीश वसुनिया, भारतीय जनता पार्टी  कल्याणपुरा के पूर्व महामंत्री अर्जुन नायक संस्कृति युवा मंडल समिति अध्यक्ष राजेश बैरागी, पत्रकार ओमप्रका आदि के हाथो से  प्रदान की गई । सभी अतिथियों का स्वागत ,सत्कार गोपालपुरा  के ग्रामीणों फुलमालाओ द्वारा किया गया।

स्वागत भाषण देते हुए शिक्षक बदिया वसुनिया ने आमंत्रित अतिथियों का आभार जताया और कहा कि आपके उत्साहवर्धन से ग्रामीण क्षेत्र में भी खेल प्रतिभाएं उभर रही है और आपका सहयोग रहेगा तो ये अपने ग्राम, जिले और देश का नाम  जरूर रोशन करेंगे। सभी ग्रामीण जन और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने  कहा कि ग्राम में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है,  हम इन्हें आवश्यक मंच प्रदान करेंगे । हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री कप का आयोजन हर वर्ष करवाते हैं। जिसमें विभिन्न खिलाड़ी अपनी खेल की प्रतिभा दिखाते है,  हम इन्हें सिर्फ राह दिखा सकते  हैं आप अपनी  लगन और इच्छा के बल से आगे बढ़ सकते है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद झाबुआ की नवांकुर संस्था संस्कृति युवा मंडल समिति भगोर की तरफ से सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र  प्रदान किए गए ।

कार्यक्रम में एच वाय जे एस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वसुनिया,  जिला जनपद सदस्य धन सिंह भूरिया, संस्कृति युवा मंडल समिति के सचिव अनसिंह मेडा , शिक्षक बदीया वसुनिया , कैलाश  परमार , अनिल परमार मानसिग गुडिया, मैसूर मकवाना ,प्रवीण वसुनिया आदि उपस्थित रहे । सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने खेल का आनंद उठाया और और इस क्रिकेट महाकुंभ हिस्सा बने।

Leave A Reply

Your email address will not be published.