ट्रेचिंग ग्राउंड के लिये अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

May

राजेश बैरागी@ भगोर

ग्राम स्वच्छता अभियान को गए कई माह बीत चुके है ।और लोगो मे भी जागरूकता की कमी आ गयी है । अब घर के बाहर हो या अन्य जगह कूड़ा करकट दिखाई देने लगा है । इसी तरह ग्राम भगोर में भी कचरे का निपटान न होने से जगह जगह कचरे का ढेर दिखाई दे जाता है । उसी को देखते हुए ग्राम में स्वच्छता के लिए अभिनव पहल की जा रही है । अब शहरों की तर्ज पर ग्राम में भी कचरा वाहन लाने की तैयारी की जा रही है । जो ग्राम के घरों , फलियों से कचरा भर ग्राम से दूर ले जाकर फेंकेगी।उसी के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड हेतु सही सरकारी जगह के चयन के लिए झाबुआ एस डी एम एल एन गर्ग ओर जिला जनपद पंचायत सी इ ओ अर्पित गुप्ता ग्राम पटवारी अजित सिंह चौहान ,सरपंच काश्मीर भाबोर के साथ विभिन्न जगह सरकारी खाली जमीन के लिए निरीक्षण करते नजर आये । ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए जगह ग्राम से दूर व सही स्थिति में प्राप्त न होने पर ग्राम पंचायत गुंदीपाडा के एजनपुरा में डूंगरा पर पढ़ी खाली जमीन को चयनित किया गया है ।जल्द ही यहा ट्रेचिंग ग्राउंड बनेगा और ग्राम वासियो को कचरे के निपटारे हेतु सहायता मिलेगी।