शान ठाकुर पेटलावद
कक्षा 3 री से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के ऐतिहासिक ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से गुरुकुल अकादमी
पेटलावद द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण पर लगभग 250 विद्यार्थी एवं 20 शिक्षक गए। इन्होंने विश्व विरासत में शामिल प्रसिद्व पर्यटन स्थली मांडू में रानी रूपमती महल, बाज बहादुर का महल, रेवा कुंड, दाई का महल , इको पॉइंट, हिंडोला महल, जहाज महल, नीलकंठ महादेव मंदिर, राम मंदिर आदि ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। सभी बच्चों ने इस शैक्षणिक भ्रमण का आनंद लिया और मांडव के इतिहास को जाना ।
