गांव के लोगों को साक्षर करने का कार्य कर रहे

0

भगोर। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भवन में आज अ से अक्षर अभियान को लेकर एक वृहद कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का आयोजन जिला झाबुआ प्रोड़ शिक्षा  विभाग की ओर से किया गया। गौरतलब है कि झाबुआ कलेक्टर द्वारा इस अभियान पर बहुत जोर दिया जा रहा है। इस अभियान में विभिन्न ग्रामों से सरकारी और गैर सरकारी लोग जुड़कर अक्षर साथी के रूप में जुड़े हुए हैं और ग्रामों के लोगों को साक्षर बनाने का कार्य कर रहे है।

इस कार्य शाला में झाबुआ से प्रौढ़ शिक्षा जिला प्रभारी जगदीश सिसोदिया, सह प्रभारी अजय देशमुख, भगोर संस्था प्राचार्य जे  एस भूरिया और दीप सिंह सिंगाड, मेघनगर से रूपेंद्र राठौर जी शामिल थे। शुरुआत में दीप सिंह सिंगाड ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। वही अतिथि शिक्षक किरण झनिया ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत कियाl स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य जेएस भूरिया ने कहा कि यह योजना आगे के काम के भविष्य के लिए बहुत ही कारगर है इसमें जुड़े सभी अक्सर साथी पूरी मेहनत से कार्य करे और लोगों को साक्षर करें इस हेतु मैं अपनी शुभकामनाएं आपको देता हूं। झाबुआ प्रौढ़ शिक्षा प्रभारी जगदीश सिसोदिया ने कहा ये योजना झाबुआ पैटर्न पर आधारित है। उन्होंने अपने जीवन के विभिन्न संस्मरण सुनाते हुए कहा कि हमें हमारी जिम्मेदारी प्रेम पूर्वक निभानी चाहिए और लोगों के बीच जाकर समाज से संबंध विकसित करना चाहिए। इस अभियान में आपको बहुत रूकावट आ सकती है परंतु अच्छा कार्य करने में कभी कतराना या डरना नहीं चाहिए।  अच्छे कार्य का अच्छा परिणाम मिलेगा । हम इसके लिए अतिथि शिक्षकों को 10 से 20 अंक की पात्रता हेतु जिला कलेक्टर और राज्य को अनुशंसा करेंगे ताकि आप शिक्षक पात्रता में इन अंको का उपयोग कर सकें। कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए दीप सिंह सिंगाड  जीने कहां की बच्चों को डांट डपट कर पढ़ाया जा सकता है परंतु बड़ों को प्रेम पूर्वक ही पढ़ाना होगा । यह अनपढ़ भले ही पढ़े ना हो और अ साक्षर हो किंतु इनमें ज्ञान और अनुभव की कमी नहीं होती। सिर्फ इन्हें सिखाना होता है और अनपढ़ लोग पढ़ो लिखो से ज्यादा अंग्रेजी शब्दों का भी उपयोग करते हैं । आपने कई प्रकार के उदाहरण भी दिए । हमें उन्हें उनकी भाषा में सीखाना होगा उनके पारंपरिक तरीकों से सिखाना कारगर होगा । कार्यशाला को रुपेश राठौर ने संबोधित करते हुए सभी अक्सर साथी अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी का निर्वहन करें आपको अपने शिक्षको  ने जो शिक्षा ज्ञान दिया है उसे अब आप उन्हें समाज को देने के लिए तैयार हो  जाएं। आपको हिम्मत नहीं हारना है सतत लगे रहना है लोगों की बात ना सुने और टारगेट भी ना बनाएं ज्यादा से ज्यादा लोगों को साक्षर करें। शह प्रभारी अजय देशमुख ने उपस्थित अतिथि शिक्षक एवं सभी वालंटियर को बताते हुए कहा कि आपको प्रोड शिक्षा ऐप डाउनलोड करना है और उसमें अपना पंजीयन करना है अन्य आप जिन्हें पढ़ाते हैं उन्हें भी आपको पंजीकृत करना है। आप सभी अक्सर साथी , ग्रुप में अपना पंजीयन करें  और अपनी एक्टिवीटी प्रस्तुत करे और भी अन्य प्रकार की बातों से देशमुख में सभी का मनोबल बढ़ाया। कार्यशाला प्रातः ग्यारह बजे से प्रारंभ हो ढाई बजे तक चली। कार्यशाला का संचालन भगोर संकुल के सी एस सी अजय परमार ने किया और आभार रुपेश जी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.