भगवान विश्वकर्मा को पंचामृत स्नान करवाकर नगर में निकाला भव्य जुलूस

May

झाबुआ लाइव के लिए काकनवानी से राहुल पंचाल की रिपोर्ट-
काकनवानी में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही मंदिर पर समाजजन पहुंचे एवं पूजा अर्चना का दौर प्रारंभ हो गया था। सुबह भगवान को पंचामृत से स्नान कराया गया। फूलों से सुसज्जित रथ पर भगवान विश्वकर्माजी का जुलूस नगर में निकाला गया। जगह जगह पर महिलाओं एवं बच्चो द्वरा रास गरबा एवं जमकर नृत्य किया गया। जुलूस में बुजुर्ग का उत्साह भी देखने लायक था हर किसी मुखिया के सिर पर समाज द्वारा साफा बांधा गया था जो हर किसी को आकर्षित कर रहा था। जुलूस का समापन शिव मंदिर पर हुआ वहा पर पंडितजी द्वारा विश्वकर्माजी की कथा सुनाई गई। इस दौरान मौजूद सभी भक्तों ने कथा का श्रवण कर भगवान की महाआरती की गई एवं भोजन कर कार्यक्रम का समापन हुआ। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमे छोटी-छोटी बालिकाओं एवं बालकों द्वारा डांस किया गया। कार्यक्रम में समाजजनों का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन गोलू पंचाल ने किया व आभार व्यक्त नरेश पंचाल द्वारा किया गया। यह जानकारी नवयुवक मित्र मंडल के अध्यक्ष अलकेश पंचाल एवं मीडिया प्रभारी नवनीत पंचाल ने दी।