भगवान परशुराम की जन्म स्थली के दर्शन करने 1 सितंबर को रवाना होंगे श्रद्धालु

0

झाबुआ डेस्क। सर्व ब्राह्मण समाज झाबुआ की परशुराम सेना झाबुआ के जिलाध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार  भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापावा की 1 दिवसीय धार्मिक यात्रा सशुल्क दिनांक 01.09.2024 (रविवार) को प्रातः7.30 झाबुआ से श्री परशुराम जन्मस्थली जानापावा हेतु प्रस्थान करेगी | 

इस धार्मिक तीर्थ यात्रा का उद्देश्य सामाजिक एकता व समाजजन को अधिक से अधिक संख्या में उनके आराध्य परशुरामजी के दार्शनिक स्थल व जन्मस्थान के दर्शन कराना है | इस हेतु दिनांक 27/8/2024 को स्थानीय जगदीश मंदिर कालेज मार्ग झाबुआ पर एक बैठक (जिन सदस्यों की सहमति पूर्व में प्राप्त हो चुकी व अन्य सदस्य जो इस तीर्थ यात्रा में आना चाहते हैं वे भी उपस्थित हुए) आयोजित की गई| इस बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा पूर्व में निर्धारित प्रति सदस्य शुल्क 800/- के हिसाब से जमा भी करवा दिये है। शेष सदस्य जो आना चाहते हैं वे आज शाम/कल सुबह 12 बजे तक आवश्यक रूप से अपनी राशि जमा करने की कृपा करें ताकि संख्या के हिसाब से वाहन की व्यवस्था की जा सके |

Leave A Reply

Your email address will not be published.