ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में बोली जिपं अध्यक्ष भूरिया, झूठी घोषणा कर गुमराह करने का काम करते हैं मुख्यमंत्री

0

 जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
मप्र के मुख्यमंत्री केवल घोषणा वीर मुख्यमंत्री है जमीन पर कुछ नहीं है केवल भूमिपूजन कर जनता को गुमराह करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने पिछले चुनाव में माही का पानी लिफ्टएरिगेशन से पानी देने का वादा किया था। वह आज तक पूरा नहीं कर पाए तो नर्मदा मां का पानी खेतों में पहुंचाने का झूठा सपना दिखा रहा है। माही माता की झूठी कसम खाई दो करोड़ की राशि श्रंगेश्वर धाम पर देने की घोषणा की वह भी पूरी नहीं कर पाई यह भगवान को भी नही छोड़ रहे, झूठी घोषणा करने में पंरतु अब जनता समझ चुकी है। अब इनकी बातों में नहीं आने वाली है किसानों की फसले खराब हो चुकी है किसान कर्ज में डूबने का डर सता रहा है पंरतु यहां के अधिकारी सर्वे में बता रहे है कि नुकसान बहुत कम है। यह सब अधिकारी भाजपा के नेताओं के इशारों पर चल रहे किसानों की सोयाबीन की फसल में न फूल आए, न ही फलिया फिर किसानों को राहत क्यों नहीं दे रहो? क्यों किसानो से बीमा राशि ली जा रही है जल्द ही बीमा राशी नहीं दी गई तो किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। उक्त संबोधन जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने झकनावदा ब्लाक कांग्रेस द्वारा 12 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के पेटलावद दौरे की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कही। भूरिया ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की सभी कार्यकर्ता अपने अपने फलिये में 12 सितबंर की सूचना कर ग्रामीणों को पेटलावद पहुंचना है। पूर्व विधायक वालसिह मेड़ा, जिला पंचायत सदस्य रूपसिंह डामोर, सुरसिंह डामोर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेड़ी, अजय व्होराजी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर राजू डामोर, संरपच रतन डामोर, राधेलाल वसुनिया, संरपच मांगीलाल प्रजापत, छीतु संरपच मकना, धनसिंह बारिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष फकीरचन्द्र माली ने किया आभार युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष पियुष राठौड़ ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.