ब्लाक कांग्रेस झाबुआ की  बैठक में नवीन नामावली वितरण एवं ग्राम पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति पर हुई चर्चा

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

झाबुआ ब्लाक कांग्रेस की बैठक विधायक कार्यालय पर आयोजित की गई जिससे नवीन नामावली एवं एसआईआर पर चर्चा की गई तथा नामावली का वितरण बीएलए को किया गया । साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत कांग्रेस समिति गठन पर चर्चा की गई। 

उक्त जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष खुना गुण्डिया ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ ब्लाक कांग्रेस के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका विशेष रूप से उपस्थित हुए बैठक में नवीन प्रारंभीक नामावली सबंधित मतदान केन्द्रवार बीएलए जो नियुक्त किये गये उन्हे वितरण की गई साथ ही उन्हे निर्देश दिये गये कि उक्त नामावली का गहन परिक्षण कर जो नाम छुट गये है उन्हे वापस जुडवाने के सबंध में कार्यवाही करें साथ ही जो गलत नाम है उन्हे हटवाने हेतु सबंधी बीएलओं को आपत्ति दर्ज करें।

इस अवसर पर झाबुआ ब्लाक के सरपंच एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों को जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया किवे नामवाली का गहन परीक्षण करे तथा वास्तवितक नामों को जोडने की कार्यवाही करें तथा जो मृत अथवा बहार जाने वाले नाम यदि नामावली में दर्ज हो तो उन्हे हटवाने की कार्यवाही करें। इस अवसर पर रांका द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जो कांग्रेस समिति का गठन प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार किया जाना है उस सबंध में भी चर्चा की गई तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के सबंध में नाम स्थानीय सरपंच एवं कांग्रेस नेताओं से सहमति प्रस्तावित किये गये इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रांका ने कहा कि पंचायत स्तर पर कमेटी गठन होने से कांग्रेसस का विचार और विजन गांव गांव तक मजबूत होगा।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी मानंिसंह मेडा ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर कांग्रेस नेता शंकरसिंह भूरिया, हेमचन्द्र डामोर, बन्टू अग्निहोत्री, कांग्रेस समाज कल्याण के जितेन्द्र शाह एनएसयुआई अध्यक्ष नरवेश अमलियार,जनपद पंचायत सदस्य कैलाश बारिया, मानू झाबुआ,सायरा बानो, ब्लाक के जनपद पंचायत प्रतिनिधि सरपंच एवं कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.