ब्लाक कांग्रेस झाबुआ की बैठक में नवीन नामावली वितरण एवं ग्राम पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति पर हुई चर्चा
नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
झाबुआ ब्लाक कांग्रेस की बैठक विधायक कार्यालय पर आयोजित की गई जिससे नवीन नामावली एवं एसआईआर पर चर्चा की गई तथा नामावली का वितरण बीएलए को किया गया । साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत कांग्रेस समिति गठन पर चर्चा की गई।
उक्त जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष खुना गुण्डिया ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ ब्लाक कांग्रेस के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका विशेष रूप से उपस्थित हुए बैठक में नवीन प्रारंभीक नामावली सबंधित मतदान केन्द्रवार बीएलए जो नियुक्त किये गये उन्हे वितरण की गई साथ ही उन्हे निर्देश दिये गये कि उक्त नामावली का गहन परिक्षण कर जो नाम छुट गये है उन्हे वापस जुडवाने के सबंध में कार्यवाही करें साथ ही जो गलत नाम है उन्हे हटवाने हेतु सबंधी बीएलओं को आपत्ति दर्ज करें।
