Trending
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने सांसद खेल महोत्सव के तहत ग्राम बरझर में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
- समाज के आपसी मनमुटाव को खत्म कर पुनः समाज को नई दिशा देने कई अहम निर्णय लिए
- भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
- कलेक्टर माथुर ने SIR अभियान के तहत शत प्रतिशत कार्य करने के लिए चौगड का किया सम्मान
- BLO भुवान सिंह कल हुए थे निलंबित, आज हुई मौत
- जैनाचार्य एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूज्यश्री जवाहरलाल महाराज साहब की 150वीं जयंती पर स्मारक सिक्का एवं डाक टिकट का विमोचन
- जलते हुए चूल्हे में गिरने से दो मासूम बुरी तरह आग में झुलसे, एक बालिका पर गिरी गर्म सब्जी
- पेटलावद सिविल अस्पताल का पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा ने किया आकस्मिक निरीक्षण
- एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने पर 10 अधिकारी एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
- इस गांव के 5 परिवारों के 40 लोगों की घर वापसी, पढ़िए क्यों बदला था धर्म
झाबुआ । हिजरी महीने के मुताबिक रबिउल आखर माह की 20वीं तारीख को बोहरा समाज के 52वें धर्मगुरू सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन का जन्मदिन मनाया जाता है। वही 53 वें धर्मगुरू सैयदना अबु जाफरु सादिक आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब (त.उ.स) की भी सालगिरह साथ मे मनाई जाती है। ज्ञातव्य है कि 53वें धर्मगुरू सैेयदना अबु जाफरु सादिक आली कदर मुफद्दल सैफुद्दिन साहब (त.उ.स) की सालगिरह वेैसे तो रमजान माह की 23 वीं तारीख को जागरण की रात के साथ मनाई जाती है किन्तु उनके कहे अनुसार 52 वें धर्मगुरू के जन्म दिन के साथ ही 53वें धर्म गुरू की सालगिरह बोहरा समाज में मनाई जाती है । इसी कड़ी में स्थानीय दाउदी बोहरा समाज के नुरूद्दीन भाई पिटोलवाला के अनुसार स्थानीय दिलीपक्लब परिसर से दोपहर 3.30 बजे से इज्जी स्काउट बैंड के साथ बोहरा समाज का भव्य एवं अनुशासित जुलस निकाला गया जो बस स्टैंड होकर थांदला गेट, चन्दशेखर आजाद मार्ग बाबेल चौराहे से लक्ष्मीबाई मार्ग होता हुआ राजवाडा होकर आजाद चौक होता हुआ स्थानीय बोहरा मस्जिद पर समापन हुआ। समाज के नुरूद्दीन भाई बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जुुुलूस मे जहां अग्रणी पंक्ति में बेंड चल रहा था वही समाज के युवा जिंदाबाद जिंदाबाद गीत संगीत के साथ गा रहे थे । इसके पीछे घेडे पर सवार बच्चे चल रहे थे। इनके पीछे कारों का काफिला और इसके बाद समाज की छोटी बालिकाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए हाथों में तख्तिया लिए चल रही थी। इजी स्काउंट बैंड, मुर्तजा भाई स्काउट इज्जी बैंड मार्शल के नेतृत्व में बैंड की कर्णप्रिय धुनों के साथ समाजजनो ने सहभागिता की वही समाज के गणमान्य जनों सहित समाजों जिनमें मुल्ला शब्बीर कमल टाकीज, मुल्ला शब्बीर सीमेंटवाले, जौहर, अब्बास, मुर्तजा, हुसैनी, फकरूद्दीन बगीचावाला, असगरभाई कथीरवाला सहित बडी संख्या में बच्चों ने भागीदारी की। इस साल 53वें धर्मगुरू सैयदना साहब सूरत (गुजरात) में अपनी दिव्य उपस्थिति में उक्त जन्मदिवस के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगे। जुलूस मस्जिद पर पहुंचने के बाद वहां मजालिस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर में जगह जगह मुख्य चौराहों पर बोहरा समाज के इस जुलूस का नगरवासियों ने उत्साह के साथ स्वागत किया।