बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले हो जाएं सावधान, पुलिस भेज रही अस्थाई जेल

0

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद विगत दिनों लगाए गए 10 दिन के पूर्ण कोरोना कर्फ्यू के बाद अनावश्यक बाजार में आना जिलादंडाधिकारी द्वारा प्रतिबंधित किया गया है, अति आवश्यक एवं आपातकालीन कार्यों के लिए ही घरों से बाहर आने की इजाजत है। बावजूद इसके शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी लगातार कोना कर्फ्यू का नज़ारा देखने बाजार में आ रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे लोगों पर सख्ती करने हेतु आज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इडला मौर्य के निर्देशन में थाना कोतवाली झाबुआ की टीम ने जेल तिराहा पर कार्यवाही शुरू की एवं अनावश्यक काम से जो लोग शहर में प्रवेश कर रहे थे। उन्हें रोककर पूछताछ की गई एवं संतुष्टि पूर्ण जवाब न मिलने के कारण ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर 24 घंटे हेतु अस्थाई जेल भेजा गया। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गाडरिया ने बताया की कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करते पाए जाने पर ऐसी सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक असलम पठान, यातायात प्रभारी बिजेंद्र सिंह मुजाल्दा, सहायक उपनिरीक्षक खलील अहमद पठान, आरक्षण संजय भाबर, आरक्षक रामप्रताप सिंह राठौर एवं अन्य उपस्थित थे..

झाबुआ लाइव भी आपसे निवेदन करता है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, अति आवश्यकता होने पर बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करें, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं पात्र होने पर टीकाकरण अवश्य करवाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.