बीस दिवसीय आनंद मेले का हुआ शुभारंभ

0

पारा से राज सरतालिया की रिपोर्ट-

शुक्रवार की शाम को सिचाई विभाग के पिछे सुखे तालाब मे बीस दिवसीय आनंद मेले का शुभारंभ आमंत्रीत अतिथियो द्वारा गणमान्य नगारीक व मेला आयोजक की उपस्थिति मे किया गया। पारा नगर के इतिहास मे पहली बार मेला आयोजको की पहल पर नगर के सुखे पडे तालाब मे आनंद मेले का आयोजन किया गया हे। बीस दिनो तक चलने वाले इस मेले शुभारंभ सहारा समय के संवाददाता नरेश प्रतापसिह राठोर, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शुभम सोनी व पत्रकार अनिल श्रीवास्तव ने मेल मेदान का भुमि पुजन कर व फीता काट कर किया। कई प्रकार की मनिहारी, सोन्दर्य प्रसाधन,आर्टीफिशियल ज्वेलरी सहीत कई अन्य दुकाने भी आई हे। वही मनोरंजन के लिए विशालकाय झुले, चकरी ,ड्रेगन रेल, नाव, बोटीग सहीत जादुगर व नाटक मंण्डली भी आई हे। जिसका आनंद नगर के नागरीक बडी संख्या मे शाम से पहुच कर देर रात्री तक उठा रहे हे। नागरीको मे नगर मे पहली बार लगने वाले इस आनंद मेले को लेकर भारी उत्साह हे। नगर के युवा पंच व भाजयु मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शुभम सोनी ने समस्त क्षेत्र वासीयो से अपील कि हे की वे अधिक से अधिक संख्या मे पहुच कर आंनद मेले का आनंद लेवे व मेला आयोजन को सफल बनाए।
मेले के आयोजन कर्ता जावेद खान ने बताया कि वे इस प्रकार के मेले का आयोजन कई वर्षो से करते आ रहे। पारा नगर की घनी बस्ती को दखने के बाद उन्हाने इस स्थान को चुना व मेला लगाने का निर्णय लिया। पारा मे आनंद मेला लगाने की अनुमति उन्हाने ग्राम पंचायत व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से ली हे। इस आयोजन के लिए पारा पंचायत का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.