बीती रात जिला चिकित्सालय में जमकर चली गोलियां, आरोपी फरार, जांच जारी..

0

झाबुआ Desk। कल रात लगभग 2 बजे के आस पास जिला चिकित्सालय परिसर के पीछे की और निर्माणाधीन नवीन भवन के समीप जमकर गोलीबारी हुई, बताया जाता है कि समीपस्थ कालीदेवी थाना क्षेत्र के एक युवक रमसू द्वारा अपनी मां के साथ मारपीट की गई थी, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा था।

मां के साथ हुई मारपीट की सूचना  के बाद रमसू का दूसरा भाई जो गुजरात में रहता है, वो झाबुआ आया.. अपने भाई के झाबुआ पहुंचने की सूचना पाकर रात में रमसू पुनः अपने साथियों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचा और अपने भाई पर बंदूक से हमला कर दिया, हालांकि गोलीबारी में कोई मातहत नहीं हुआ है, विवाद के बाद रमसू अपने साथियों के साथ फरार हो गया। फिलहाल अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, पुलिस युवक रमसू की तलाश कर रही है , बताया जाता है युवक रमसू पर पहले की अलग – अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज है।  पुलिस युवक की तलाश कर रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.