झाबुआ Desk। कल रात लगभग 2 बजे के आस पास जिला चिकित्सालय परिसर के पीछे की और निर्माणाधीन नवीन भवन के समीप जमकर गोलीबारी हुई, बताया जाता है कि समीपस्थ कालीदेवी थाना क्षेत्र के एक युवक रमसू द्वारा अपनी मां के साथ मारपीट की गई थी, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा था।
