झाबुआ। बेकवर्ड रिजन ग्रांट फंड (बीआरजीएफ) में सरकार द्वारा जिले की उपेक्षा किए जाने का जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने विरोध किया है एवं कहा कि इससे जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर योजना में राशि नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करवाएंगे। निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन का रुख करेंगे।
जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक कलावती भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीआरजीएफ के तहत सरकार द्वारा जिले को राशि दी जाना थी। जिसके लिए स्वीकृति भी हो गई, किन्तु राशि जिले को अब तक प्राप्त नहीं हुई, इस तरह से शासन द्वारा जिले की उपेक्षा की जा रही है एवं जिले के साथ सोतैला व्यवहार किया जा रहा है। इस फंड से पुल-पुलियाओं, भवन निर्माण एवं गोडाउन निर्माण आदि का कार्य हेाना था। यह राशि जिला पंचायत को मिलना थी, लेकिन प्रदाय नहीं की गई। जिससे ग्राम पंचायतों के सरंपचों में आक्रोश है।
मुख्यमंत्री को करवाएंगे अवगत
भूरिया ने कहा कि सरकार की इस लापरवाही 24 जून को जिले के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री को ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा अवगत करवाएगा एवं जनहित में फंड में राशि आवंटित करने की मांग की जाएगी।
जिपं अध्यक्ष कलावती भूरिया।
Trending
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शहर के दो युवकों की दुर्घटना में मौत, जांच जारी..
- पेटलावद में शादी का झांसा देकर आदिवासी महिला के साथ 9 सालो तक आरोपी ने किया शारीरिक शोषण !
- निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक रखी गई
- कमलेश पटेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
- सहकारी संस्था को सोयाबीन तुलाई सेंटर नहीं बनाए जाने से किसानों को आ रही परेशानी
- इनोवा कार से 26 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
- जोबट विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल को कोर्ट से मिली जमानत
- राजेंद्र आश्रम ट्रस्ट कट्ठीवाड़ा के 62वें वर्षगांठ कार्यक्रम में विधायक सेना महेश पटेल ने शिरकत की