बिना मुंडेर वाले कुएं में गिरा बालक, पानी में डूबने से हुई मौत

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
रामा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खरडुबडी के लिमखोडरा गांव के रहवासी बालक जगदीश पिता देवला बामणिया जो गुरुवार को पशु चराने खेत में गया था। शाम को पानी पीने बिना मुडरे वाले कुआं पर पहुंचा व उसका पांव फिसल व वह सीधे कुएं में जा गिरा जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जब जगदीश घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता देवला बामनिया उसकी खोजबीन करने पहुंचे तो वह कुएं के पास पहुंचे जहां उसकी लकड़ी पड़ी मिली, लेकिन बालक का कहीं पता नहीं चल सका। कुएं मूनसिंग सिंगाड़ का था जिसमें में करीब 25 फीट पानी भरा था, जिसके बाद कुएं से पानी कम करने के लिए मोटर लगाई एवं लगातार कई घंटों तक विद्युत मोटर ने पानी खींचा उसके बाद मृत बालक जगदीश का शव दिखाई दिया। ग्राम पंचायत खरडुबडी के संरपच सदस्य प्रेमसिंह डामोर ने पारा चौकी पर खबर दी गई। जहां से पारा चौकी प्रभारी रमेश कोल, एएसआई रमेश गेहलोत, भेरूसिंह भूरिया और एफएसएल अधिकारी डॉ हरीश मुजाल्दा मौके पर पहुंच पंचनामा बनाकर शव को पारा उपस्वास्थ्य केन्द्र में शव परीक्षण के लिए पहुंचा। खरडु पंचायत के गांव के लोगों को खबर मिलते ही रमेश डामोर, रमेश भूरजी, शंकर राठोर, खुमसिग डामोर, शंकर गोहरी, देवला बामनिया और उनके परिवार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.