बिना गाजे-बाजे के साथ गणपति बप्पा को किया विसर्जित

0

सिराज बंगड़वाला, खरडूबड़ी

खरडुबडी मैं हर साल गणेश विसर्जन धुमधाम से मनाया जाता था जो इस बार कोविड19के चलते शोशल डिस्टेंसिन का पालन करते हुए ग्राम पंचायत खरडुबडी के संरपच शाताबाई डामोर, सचिव प्रकाश सोलकी, कोटवार कालू डामोर ने सुबह से गांव के गणेश मित्रता मंडल के कार्यकर्ता को गणेश विसर्जन पर शांति पूर्व व बिना गाजे बाजे के साथ विसर्जन करने का सहयोग दे ।जिसके चलते आज बिना डीजे के साथ शांति पूर्व गणेश जी की प्रतिभा को पूरे गांव से एकत्रित कर टेक्टर में रखकर ले गए।संरपच पतिनिधी प्रेम सिंह डामोर, सचिव प्रकाश सोलकी,कोटवार कालुसिंह डामोर, अन्य कोटवार भी मोजूद रहे।जहाँ पर ग्रामीण ज्यादा एकत्रित न हो। गणेश मित्रता मंडल के रमेश डामोर, पिंटू डामोर,विनोद भूरिया, सोबान डामोर, कापसिग भूरिया, मेसर भूरिया, लोकेंद्र टाक, सुनिल भूरिया, कमलेश बारिया, मुकेश डामोर, गोलु राठौर, अपित भूरिया, उमेश डामोर, दिवान डामोर, मनिलाल पंचाल, सेना डामोर, संतोष पंचाल, दिनेश पारगी कांतिलाल भूरिया,दिनेश भूरिया आदि ने गणेश जी कीआरती कर खरडुबडी से रोटला कालीदेवी मार्ग पर सापन नदी पर गणेश जी का विसर्जन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.