बिजनीपाड़ा से बामनिया तक पक्का रोड बनाने के लिए जयस ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

May

अर्पित चोपड़ा, खवासा
बिजनीपाड़ा से बामनिया तक पक्का रोड बनाने को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार केशरसिंह हाड़ा को स्थानीय टप्पा तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जयस ने अपने ज्ञापन में बताया कि बिजनीपाड़ा से बामनिया आने जाने के लिए कच्चा व पथरीला रोड है। बारिश में रोड पर गड्डों में पानी भर जाता है जिससे आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और वाहन तो ठीक पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। लगभग 2000 की आबादी वाले बिजनीपाड़ा गांव के कई बच्चे पढ़ाई हेतु बामनिया जाते है जो बारिश के समय कई परेशानी को झेलने हेतु मजबूर हो जाते है । सबसे ज्यादा परेशानी बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को होती है। कई मर्तबा जर्जर हुए इस रोड पर एम्बुलेन्स के ड्राइवर भी आने से मना कर देते है। जयस ने ग्रामीणों की इस समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग अपने ज्ञापन में की ।