बाल कल्याण समिति ने व्यापारी संघों की बैठक ले, दिए निर्देश

0

बाल कल्याण समिति द्वारा बाल श्रम निषेध पर आयोजित अभियान के तहत द्वितीय चरण में व्यापारी संघ की बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित की गई।इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सदस्य यशवन्त भंडारी, ममता तिवारी, चेतना सकलेचा मौजूद थे। साथ ही श्रम विभाग के मंडलोई व श्रम निरीक्षक अमित डुडवे, महिला बाल विकास अधिकारी आरएस बघेल, प्रशिक्षु कलेक्टर पराग जैन, चाइल्ड लाइन डायरेक्टर फादर पीए थॉमस के साथ व्यापारी संघ झाबुआ के अध्यक्ष नीरज राठौर, मेघनगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल बाफना, कल्याणपुरा समस्त व्यापारी संघ, पिटोल संघ ने अपनी जागरूकता दर्शाते हुए बैठक में उपस्थिति दर्ज करवाई। वही बाल कल्याण समिति के समकक्ष अपना सहयोग हमेशा प्रदान करेगा का संकल्प लिया। इस मौके पर नीरज राठौर ने बाल श्रम निषेध को प्रचारित न करते हुए बाल श्रम एक अपराध है ऐसा प्रचारित करने का अपना पक्ष रखा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.