बाल कल्याण समिति ने मानसिक रुप से विक्षिप्त अज्ञात बालक को सेवाधाम  आश्रम उज्जैन पहुंचाया

0

गगन पंचाल, कल्याणपुरा

   रविवार शाम को बाबादेव की पहाड़ी ग्राम समोई के पास युवक गगन पंचाल को एक मानसिक रुप से विक्षिप्त 10 साल का एक अर्ध नग्न बालक मिला जिसकी सूचनाउन्होंने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष निवेदिता सक्सेना झाबुआ को अवगत कराई। सोमवार समिति ने सहयोगी संस्था चाइल्ड लाइन को भेजा। बालक की अवस्था ऐसी नही थी की उसे दोपहिया वाहन पर लाया जा सके। वह पूरी तरह मलिन अवस्था मे भी था स्थानीय लोगों ने उसे कपड़े दिये लेकिन वही कुछ लोग उसको ले जाने का विरोध भी कर रहे थे। ऐसे में चाइल्ड लाईन को पुलिस अधीधक विनीत जैन व थाना प्रभारी वेस्ता के सहयोग से चाइल्ड लाईन के दीपक भूरिया व राहुल व बेनेडिक ने झाबुआ हॉस्पिटल लाकर उसका चिकित्सकीय परीक्षण करवाया व तुरंत इंदौर बाणगंगा रवाना हुए वहां पहले ही समिति द्वारा बात कर ली ई थी,लेकिन वहां पहुंचने पर उन्होंने बच्चा कहकर रखने से इनकार कर दिया गया। ऐसे में झाबुआ महिला एवं बाल विकास डीपीओ सुषमा भदौरिया ने उज्जैन डीपीओ सिद्दीकी से बात कर सेवा धाम उज्जैन भेजना समिति के साथ निश्चय किया। दो दिन के सफर उपरांत सेवा धाम नारायण संस्थान उज्जैन ने बालक को प्रवेश दे दिय, जिसका बाल कल्याण समिति झाबुआ के अध्यक्ष निवेदिता सक्सेना, सदस्य चेतना सकलेचा, गोपाल पवार, ममता तिवारी व यशवंत भंडारी व चाइल्ड लाईन कॉआर्डिनेटर सुशील सिंगाडिय़ा, खुशबु, दीपक, राहुल व बेनेडिक व अनिता ने आभार माना।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.