झाबुआ लाइव डेस्क-
बाल कल्याण समिति झाबुआ के निर्देशानुसार आज बाल श्रमिक अभियान के तहत राणापुर में बस स्टैंड परिसर से शुरुआत की गई जहां पर सभी होटलों और गैरेज में एवं आसपास के ईंट भट्टो का निरीक्षण किया गया। बस स्टैंड के पास की एक होटल और 2 गैरेज और एक ईंट भ_े में बाल श्रमिक प्रतिबंधित का नोटिस चस्पा नहीं होने के कारण श्रम विभाग के द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया और 3 दिवस में नोटिस का जवाब श्रम विभाग झाबुआ को प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया गया। इस अभियान में बाल कल्याण समिति झाबुआ की अध्यक्ष निवेदिता सक्सेना व सदस्य चेतना सकलेचा, श्रम विभाग के अमित डुडवे श्रम निरीक्षक, पुलिस थाना राणापुर से प्रधान आरक्षक रामदास अहिरवार और आरक्षक सोमसिंह चौहान, चाइल्ड लाइन झाबुआ से सुशील सिंगाडिय़ा जिला समन्वयक, खुशबू मौर्य काउंसलर, टीम सदस्य दीपक भूरिया, रवि सिंगाडिय़ा, राहुल चावड़ा, बेनेडिक्ट कटारा, अनिता डामोर आदि का सहयोग रहा।
)