बालक यीशू संघ का आध्यात्मिक साधना शिविर

0
 युवाओं ने दी एक्शन सॉंग की प्रस्तुति
युवाओं ने दी एक्शन सॉंग की प्रस्तुति

झाबुआ। कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के ग्राम बड़ी धामनी चर्च के स्कूल प्रांगण में बालक यीशू संघ के बच्चों के आध्यात्मिक तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान कैथोलिक डायसिस के पीआरओ फादर रॉकी शाह ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य प्रवचक फादर पीटर कटारा, फादर जामू कटारा एवं सहायक फादर माइकल मकवाना, फादर जॉर्ज मेड़ा, फादर बसंत एक्का, फादर प्रकाश डामोर ने आज्ञा पालन, सदाचरण, देशभक्ति तथा परोपकारी जीवन पर अपना उद्बोधन दिया। इस दौरान कैथोलिक डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने बताया कि इस अवसर पर युवा निदेशिका सिस्टर हेमंती, सिस्टर ग्लोरिया, सिस्टर एलिजाबेथ, कैथोलिक डायसिस के युवा सदस्य पंकज भूरिया, कपिल मेड़ा, लुकस वसुनिया, गोरेती भूरिया, वंदना चरपोटा, अंकित गणावा तथा युवा समिति के अध्यक्ष जयदीप डामोर ने अपने एक्शन गीतों द्वारा नन्हें छात्र-छात्राओं को स्वच्छता तथा अपने जीवन में किस प्रकार एक-दूसरे को मदद करने के बारे में बताया। कैथोलिक डायसिस के झाबुआ के विभिन्न पल्लियों से कुल 240 छात्र-छात्राओं ने शिविर में भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.