पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया
मंगलवार का दिन पुरा ठण्डा रहा जिससे ग्रामीणों ने गर्मी राहत की सांस ली। सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए थे। कभी धूप तो कभी छांव का सिलसला जारी रहा। रात 2.30 बजे बाद क्षेत्र में आंधी तूफान आया जिससे सड़कों पर धूल की परत जम गई। वहीं ग्रामीणजन इधर उधर अपना सामान समेटने में लगे थे। साथ हीं आसमा से बादल गरजना के रात में हल्की बारिस ने दस्तक देकर पुरे वातावरण में ठंण्डक घोल दी। ग्राम रायपुरिया, बनी, रामनगर, बोलासा, जामली, बेकदा आदि गांवो में भी पानी गीरा रात्रि बादलो की गरज ओर बिजली की चमक के साथ रुक रुक कर बारिश होति रही जिसके चलते पेटलावद कि विकासखण्ड ग्राम पंचायत बड़ा सलूनिया के सेमलपाड़ा निवासी मंसूर पिता पुंजा डामर का बेल खेत मे बंधा हुआ था कि अचानक बेल के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।
)