बारिश के किसानों के मुरझाए चेहरे खिले

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
ग्राम खरडूबड़ी मेंगुरुवार शाम की बारिश ने किसानों के चेहरों पर रौनक लौटा दी। इसके पहले करीब एक माह से रुकी बारिश ने किसानों व क्षेत्रवासियों के माथे पर सलवटे ला दी थी। बहरहाल, कभी रुक-रुक कर तो कभी मूसलाधार बारिश ने आसपास की क्षेत्रों के नदी-नाले, तालाबों में पानी आ गया। रोटला-कालीदेवी मार्ग पर सापन नदी उफान पर होने से यातायात करीब दो घंटे अवरुद्ध रहा।
जर्जर हुआ मकान
बारिश के चलते ग्राम में कसनीबेन मन्नु पारगी का कच्चा मकान गिरने की कगार पर है। ग्रामीण महिला कसनीबेन का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला और अब उनका कच्चा मकान गिरने की स्थिति में है। वही रातभर बारिश हुई और मकान की स्थिति देखते हुए वे रातभर जागती रही और उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा है।
एक महिला तरुपति बामनिया के मकान में पानी भरा गया है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पंचायत द्वारा नाली निर्माण अभी तक नहीं किया गया है जिससे सडक़ं खेतों का पानी घरों में घुस जाता है। इनकी इस ज्वलंत समस्या का उन्होंने कई बार पंचायत के जिम्मेदारों से लेकर कलेक्टर-सीईओ को कर चुके हैं लेकिन नाली निर्माण आज तक नहीं किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.