बायोडीजल पंप का हुआ शुभारंभ, क्षेत्रवासियों को सस्ते डीजल का मिल सकेगा लाभ

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा
गुरुवार को खवासा में बायो डीजल पम्प का शुभारंभ हुआ । खवासा में पहले पम्प की शुरुआत होने से क्षेत्रवासियों में उत्साह व्याप्त है । बॉयोडीजल पम्प के शुरू होने से क्षेत्रवासियों को कम दाम पर स्थानीय स्तर पर ही बॉयोडीजल की सुविधा मिलेगी जिससे समय और पैसे की बचत होगी। सांवरिया फ्यूल्स के मालिक पुरषोत्तम सोलंकी और गोवर्धनलाल चौहान ने बताया कि बाजना रोड पर शुरू हुआ बॉयोडीजल पम्प थांदला तहसील का पहला बॉयोडीजल पम्प है। बॉयोडीजल का भाव भी अन्य डीजल की तुलना में 2 रुपए प्रति लीटर कम है। शुभारंभ के अवसर पर ग्राहकों के लिए पचास पैसा प्रति लीटर की अतिरिक्त छूट भी दी गई। पम्प के शुभारंभ पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। खवासा में पहले पम्प के शुभारंभ पर ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर पम्प शुरू होने से क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.