झाबुआ: शासकीय योजनाओं की आॅनलाइन जानकारी हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को ई-पंचायतों से जोड़ा गया। इसी कड़ी में बामनिया ग्राम पंचायत भी ई-पंचायत की श्रेणी में शामिल कर ली गई।
पंचायत में इंटरनेट के माध्यम से सुविधा प्रारंभ की गई, जिससे आमजनों को राहत मिलती नजर आ रही है। क्योंकि अब पंचायत में ही सम्रग आईडी निकालकर तुंरत दे दी जाएगी। साथ ही शासकीय योजनाओं की समस्त जानकारी आमजन को आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। इस अवसर पर पंचयात सचिव आर रेड्डी, उपसरपंच अजय जैन, पंच सोहन डामर, अशोक चारेल आदि उपस्थित थे।