बाबादेव पर बनेगी 25 मिनट की वीडियो अलबम, कलाकारों ने शुरू की शूटिंग

0

झाबुआ। रूपाखेड़ा से 5 किमी दूर की पहाड़ी पर ग्राम समोई में स्थित बाबादेव का स्थल यही धार्मिक स्थल माना जाता है और इसमें इससे जन-जन की एक आस्था जुड़ी हुई है जिसे लेकर युवा कलाकारों ने मिलकर न्यू भक्ति का वीडियो अलबम बनाने की ठानी है और इसकी शुरुआत रविवार से शुरु भी कर दी गई। शनिवार को बाबादेव की पूजा अर्चना करते हुए वीडियो अलबम की शुरुआत की गई। स्थानीय कलाकार बाल सीन और और बड़ौदा के कलाकारों की बदौलत ही यह हो सका। बाबदेव का वीडियो करीबन 25 मिनट का रहेगा जिसमें 3 गाने गाएंगे। शिवानी अभिनेत्री रहेगी, गाने के संगीतकार मंजूसिंह भूरिया, नंदकिशोर बामनिया और अर्जुन रहेंगे। इन कलाकारों को का सरपंच सहयोग मिला है। वही दीवाने का नृत्य वीडियो अलबम में प्रतिभाशाली कलाकार शिवानी त्रिवेणी अलबम की अभिनेत्री रहेगी। शिवानी गुजराती फिल्म में अभिनेता का डंका बजाने के नृत्य के कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर चुकी इसके अलावा कुंदनपुर के बाल कलाकार का रोल अदा करेंगे। सचंग तिवारी का कहना है कि अगले एक पखवाड़े में अलबम तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर स्थित प्रसिद्ध स्थल पर कोई वीडियो अलबम नहीं बना था इसलिए उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर यह काम शुरू किया। रविवार को इनको मिलाने की पूजा अर्चना के साथ शुरुआत कर दी गई है। इस अलबम मुख्य भूमिका निभाया रहे सचंग तिवारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.