बाइक को बचाने के फेर में बस-डम्पर भिड़े, हादसा टला

0

खरडूबडी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
आज झाबुआ-पारा मार्ग पर छोटीखरडूबडी और पिथनपुर के बीच में झाबुआ से पारा जा रही प्रकाश बस सर्विस एमपी 45 पी 2077और शारदा स्टोन-थे्रसर का डम्पर एमपी 45 एच 2999जो खरडु से झाबुआ जा रहा था की सामने से बस ने तेज गति से आ रही बाइक को बचाने में डम्पर से टकरा गई। इस दुर्घटना में कोई जनहानी तो नहीं लेकिन बस-डम्पर को नुकसान पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण वरसिंह डामोर के मुताबिक झाबुआ से पारा तक मार्ग पर कोई भी शाइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर नहीं होने के चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। विभाग को बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.