बस स्टैंड पर धार्मिक स्थल पर कथित अवैध निर्माण मामला ; पुलिस ने पेश किया फार्मूला ; इधर नगर बंद की चेतावनी

0

राणापुर मे बस स्टैंड पर धार्मिक स्थल पर कथित अवैध निर्माण को लेकर तनाव जारी है हालांकि हालात सामान्य है इधर झाबुआ एसपी ने एक फार्मूला पेश कर दोनों पक्षों से उसे मानने की अपील की है ।

@ मयंक गोयल @ रिपोर्टर_राणापुर 

 राणापुर बस स्टैंड पर एक धार्मिक स्थल पर कथित अवैध निर्माण के मामले मे अब पुलिस ने एक समझोता फार्मूला दिया है लेकिन इसे दोनो पक्ष कितना मानेगे अभी यह क्लीयर नही है । दरअसल आरोप है कि उक्त धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति ओटला पर भी छत डाल दी गयी थी जिसके बाद काम को पुलिस ओर प्रशाशन ने रुकवा दिया था । उसके बाद से मामले मे तनाव बना हुआ है हालांकि हालात ऐसे नही है जिससे परेशानी हो ।

पुलिस का यह है प्रस्ताव
================
विवाद को ना सुलझता देख झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन की ओर से एक प्रस्ताव दोनों पक्षों के समक्ष रखा गया है जिसके अनुसार ओटला स्थल पर सद्भाव पुलिस चोकी का निर्माण किया जाये जबकि मूल धार्मिक स्थल 19 × 9 मे यथावत रहे । मगर इस प्रस्ताव पर अभी मंथन का दोर चल रहा है । एसपी महेशचंद्र जैन के अनुसार इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता बाकी शहर वासीयों की मर्जी है ।

इधर हिंदू जागरण मंच ने दी चेतावनी
=======================
धार्मिक स्थल पर खडे विवाद को लंबित होता देख हिंदू जागरण मंच ने आज फिर एक वीडियो चेतावनी जारी कर कहा है कि मामले को अवैध निर्माण मानकर भी प्रशाशन लंबित कर रहा है अब अगर इस मामले मे समय सीमा मे कारवाई नहीं हुईं तो हम नगर बंद करेंगे ।

विफल हो चुके है संवाद के प्रयास
====================
राणापुर के जिस धार्मिक स्थल के कथित अवैध निर्माण को लेकर विवाद है उस स्थल के भक्त हिंदू ओर मुस्लिम दोनो धर्मों से है लिहाजा प्रशाशन संवाद के जरिए मामले का हल करवाने के असफल प्रयास कर चुका है । दो दोर की बैठके करने के प्रयास भी विफल हो चुके है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.