बच्चों ने कवि सम्मेलन में बांधा समां

0

12झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
सार्वजनिक गणेश मंडल राजवाडा चौक द्वारा बुधवार की रात को राजवाडा चौक पर अभिनव बच्चों की काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन मनोज जैन, यशवंत त्रिवेदी एवं रविराज राठौर के संयोजन में आयोजित हुई जिसमें नगर की छात्र प्रतिभाओं ने कविता पाठ कर दर्शकों को देर रात कर बांधे रखा। कार्यक्रम के निर्णायक अरविंद व्यास एवं लोकेन्द्रसिंह चौहान थे। कार्यक्रम के सूत्रधार मनोज जैन ने बसाता दिल में मेरे सुकून मां प्रस्तुत की वही उनकी मालवी व्यंग रचना आपणे कईनी केणों को खूब पसंद किया गया। प्रथम प्रतिभागी विश्वास शाह ने वीर रस की स्वरचित रचना तुम हमसे कश्मीर क्या छिनोगी पाकिस्तान, झांसी की रानी को नमन काफी पसंद की गई। इसके बाद राजेन्द्र वसुनिया ने आसमान के सितारों से मै रूठगया प्रस्तुत की। शिवम बिल्लारे ने पाकिस्तान पर प्रसिद्ध साहित्यकार की रचना हिंदू वतन-हिन्दू जीवन को काफी तालिया मिली, वही विवके बिल्लोरे की जगदीश सोलंकी की रचना ऐसा नहीं हो चिंगारी महज बाकी है को खूब तालियां मिली नन्ही बालिका कृति त्रिवेदी की रचना फूलों से भली, मेरे भारत से आती है खुशबू हम एक वतन के बाशिंदे हिन्दुस्तान हमारा है, जय जैन ने मनोज जैन की रचना का अपणे कई नी केणो, दर्शन कहार की आजाद पर स्वरचित रचना आजाद ही रहा हूं आजादी ही रहूंगा, मानसी त्रिवेदी जिन्होंने एक दिन जा रही थी, विशाल राठौर की रचना विश्व हिन्दी दिवस पर प्रस्तुत रचना की खूब सराहना हुई । अंत में दूसरे दौर मे भी इन लोगों ने रचनाओं का पाठ किया और निर्णायकों के परिणाम अनुसार पुरस्कार दिया गया । इस अवसर पर राजेन्द्र अग्निहोत्री, नानालाल कोठारी, डा.केके त्रिवेदी, धर्मेंन्द्र मालवीय आदि सहित बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.