बच्चा चोरी के शक में हिंसक हुई भीड़, पुलिस सख़्त; 13 लोगो पर नामजद FIR

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
सोशल मीडिया पर इन दिनों बच्चा चोरी करने की घटनाओं के मैसेज तेजी से वायरल हो रहे है।
झाबुआ जिले के पेटलावद में भी बच्चा चोरी के खिलाफ कुछ इस कदर दहशत का माहौल बन गया है कि जहां कहीं भी किसी पर बच्चा चोरी का शक होता है, लोग उग्र हो जा रहे हैं।
पेटलावद के ग्राम घुघरी में बीती रात फैली ऐसी ही अफ़वाह ने जन्म लिया और पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया। आज मामले में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की ली हैं।
ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम-
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को जब एक एनजीओं के कार्यकर्ता ग्राम रूणजी में सर्वे कर घुघरी में बस आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच किसी ग्रामीणों द्वारा यह बताने पर कि बच्चा चोर गिरोह है इस अफवाह को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और कार्यकर्ता सत्यम कुमार, अनूप कुमार पिता रमाशंकर कच्ची मानी, दुर्गेश, आशा, शकुंतला निवासी मितौली खीरी उत्तरप्रदेश को बंधक बनाकर मारपीट करने लगे। इसमें जिसमें तीन लडके और दो लड़कियां थी। 2 घंटे तक चले घटनाक्रम पर जब भीड़ काबू में नहीं आई। इसकी सूचना डायल 100 व पुलिस को दी गई। करवड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एनजीओं कार्यकर्ता के आयडी कार्ड आदि दस्तावेज चैक किए ओर ग्रामीणों को समझाइश दी। पुलिस कार्यकर्ताओं को लेकर थाने की ओर निकल ही रही थी कि ग्रामीणों ने पुलिस वाहन व पुलिसकर्मीयों पर पथराव कर दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मी मोहन सोलंकी घायल हो गया। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए हल्के बल का प्रयोग भी करना पडा।
इसी बीच एसडीओपी बबीता बामनिया व टीआई दिनेश शर्मा मौके पर पेटलावद, सारंगी ओर करवड चौकी के पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे। करवड चौकी प्रभारी श्री सोलंकी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ड्राइबल बहुल इलाकों में वित्तीय साक्षरता केंद्र (सीएफएल) के प्रभाव मूल्यांकन हेतु बेसलाइन मीडलाइन और एंडलाइन सर्वेक्षण के कार्य को पूरा करने का दायित्व मेंसर्स एकेडमी आफ मैनेजमेंट स्टडीज को सौंपा है। सीएफएल परियोजना जिसे एनजीओ को द्वारा बैंकों के सहयोग से लागू किया जा रहा है जिसका सर्वे करने के लिए यह लोग गए थे प्रारंभिक जांच में अभी तक यह प्राप्त हुआ है।
4 दिनों में दूसरी घटना-
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में यह बीते 4 दिनों में दूसरी घटना है। पहला ऐसा ही मामला समीपस्थ गांव मोर में आ चुका है वहां पर भी पुलिस के हसतक्षेप से बड़ी घटना होते हुए बची। जल्द ही ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगा तो कितने ही बेकसूर लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा।
पुलिस की अपील-अफवाओं से बचे, दे पुलिस को सूचना:
पुलिस ने अपील की कि जब भी बच्चा चोर गिरोह का वीडियो या समाचार आपको प्राप्त हो तो उसे वायरल ना करें वह पुलिस को बताए ताकि संबंधित आरोपित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा सके। जिससे आने वाले भविष्य में किसी ऐसी कोई घटना घटित ना हो आगे इस घटना ऐसी घटना से निपटने के लिए पुलिस अभियान चला रही है गांव गांव जाकर कुछ युवाओं की टोली बनाकर इस बारे में समझाइश दी जाएगी।
इन 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज-
टीआई दिनेश शर्मा ने बताया भादवि की धारा 353, 332,147, 148, 149, 506 और सार्वजनिक सम्पत्ति हानि निवारण में हीरालाल गरवाल, रमेश मेडा सरवण, गोपाल मेड़ा, रामा डामर, सोहन डामर, सज्जन सिंगाड़ सभी निवासी रुणजी और पंकज डामर (जामपाड़ा) ईश्वर निनामा, नरसिंह निनामा, बद्री मोरी (घुघरी) कैलाश भूरिया, दिनेश गरवाल और मनोज विजल सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.