प्रीति विजय चौहान बनायी गई बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष , ये बने सदस्य..

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

 मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण के लिए अधिनियम 2015 (संशोधन 2021) की धारा 27,कीउप धारा (1),व ( 2 ) (किशोर न्याय नियम 2022(नियम 2016)का नियम 88(10) द्वारा प्रदत्त शक्तियों प्रयोग करते हुए वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद विजय चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति चौहान को बाल कल्याण समिति झाबुआ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा चंचल भंडारी, श्रीमती सपना भट्ट, एवं श्रीमती पुजा चौहान को सदस्य मनोनीत किया है इन सभी की नियुक्ति पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओ ने अध्यक्ष सहित सदस्यों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.